करियर राशिफल 2015
अपने कार्यक्षेत्र में नयी ऊँचाइयों को छूने के लिए तैयार हो जाइये एस्ट्रोसेज के कार्यक्षेत्र राशिफल 2015 के साथ। अपने कार्यक्षेत्र को इस तरह बनाएँ कि सफलता खुद आपके पीछे-पीछे चल कर आये। तो कार्यक्षेत्र राशिफल 2015 के साथ बढ़ाएँ अपना पहला कदम सफलता की ओर।
एस्ट्रोसेज.कॉम लाया है आपके लिए कार्यक्षेत्र राशिफल 2015, यह आपको बताएगा कि आप कैसे अपने कार्यक्षेत्र में दूसरों से अच्छा कर सकते हैं। कौनसा कार्यक्षेत्र आपके लिए सबसे अच्छा है? किस दिशा में प्रयास करने से आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी? अगर आप पहले से ही नौकरी में हैं तो नौकरी बदलने के लिए सबसे अच्छा समय कौनसा है? और कैसे आप अपनी मनचाही ऊँचाइयों प्राप्त कर सकते हैं? एस्ट्रोसेज का कार्यक्षेत्र राशिफल आपकी सभी समस्याओं का समाधान लाया है।
हम सभी चाहते हैं कि हमे अपने प्रयासों का मनचाहा फल प्राप्त हो, लेकिन कभी-कभी हमारा भाग्य हमारा साथ नहीं देता। इसका कारण शायद यह है कि हम दूसरे क्षेत्रों में इससे अच्छा काम कर सकते हैं। तो हमारे प्रयासों के साथ-साथ यह जानना भी बहुत आवश्क है कि कोनसा क्षेत्र हमारे लिए सबसे अच्छा है। अगर हम सही दिशा में प्रयास करेंगे तो अपनी उम्मीदों से कई ज़्यादा अच्छे परिणाम ले पाएंगे।
तो साल 2015 में कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले ज़रूरी है कि आप कार्यक्षेत्र राशिफल 2015 की मदद अवश्य लें। तो पढ़ें नीचे दी गये कार्यक्षेत्र राशिफल 2015।
मेष करियर राशिफल 2015
वर्ष 2015 का मेष राशिफल बताता है कि कार्य-व्यवसाय के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा। व्यापार में बदलाव या फिर नौकरी में पदोन्नति की भी संभावना है। अनुभवी और वरिष्ठ लोगों का सहयोग मिलेगा जिससे आपके कामों में लाभ का इजाफा होगा। 2015 मेष राशिफल के अनुसार, कुछ व्यवसायिक और अनुभवी व्यक्तियों के मिलने से आप अपनी कार्यशैली में सुधार कर पाएंगे। कुछ परेशानियां आ तो सकती हैं लेकिन आप अपने काम को पूरा करके ही रहेंगे।
मेष राशि से जुड़े अन्य पहलुओं को विस्तार से जानने के लिए देखें - मेष राशिफल 2015
वृषभ करियर राशिफल 2015
वृषभ 2015 राशिफल के अनुसार, आपके कार्यक्षेत्र के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा। इस अवधि में आपका अपने प्रति विश्वास आपको लगातार विजय दिलायेगा। आप सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। व्यापार-व्यवसाय में लाभ प्राप्त कर सकेंगे। वर्ष के दूसरे भाग में कुछ बडें कामों में सफलता मिल सकती है। राहु के पंचम में होने के कारण कोई गलत मंत्रणा नुकसान दे सकती है अत: किसी भी बड़े काम की शुरुआत करने से पहले एक से अधिक व्यक्तियों से सलाह लेना बिल्कुल न भूलें। वृषभ भविष्यफल 2015 कहता है कि बड़े निर्णय लेने या विकास की योजनाओं पर अमल करने से पहले पूरी तरह से जांच परख कर लेना जरूरी होगा। कोई सोची हुई यात्रा पूरी करने से बड़ा लाभ होगा।
वृषभ राशि से जुड़े अन्य पहलुओं को विस्तार से जानने के लिए देखें - वृषभ राशिफल 2015
मिथुन करियर राशिफल 2015
मिथुन 2015 राशिफल कहता है कि कार्यक्षेत्र के लिए सामान्य तौर पर यह वर्ष अच्छा रहेगा। दशमेश गुरु उच्चावस्था में रहेगा अत: नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय बहुत ही अनुकूलता ला सकता है। पदोन्नति या वेतन बृद्धि के योग बन रहे हैं। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो कोई बेहतर नौकरी मिल सकती है। व्यवसायी कहीं बेहतर जगह पूंजी निवेश कर सकते हैं। साल के दूसरे भाग में किसी मनचाही जगह पर स्थानांतरण हो सकता लेकिन लगातार मेहनत करते रहना होगा। हालांकि, मिथुन राशिफल 2015 के मुताबिक़ आप दैनिक कार्यों में स्फूर्तिवान बने रहेंगे और कार्यक्षेत्र में अच्छा करते रहेंगे।
मिथुन राशि से जुड़े अन्य पहलुओं को विस्तार से जानने के लिए देखें - मिथुन राशिफल 2015
कर्क करियर राशिफल 2015
कार्यक्षेत्र के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय से जुड़े लोग इस साल कुछ विशेष करने के मूड में रहेंगे लेकिन नौकरी पेशा अपनी उपलब्धियों से कुछ असंतुष्ट रह सकते हैं क्योंकि उनको मेहनत के अनुरूप परिणाम कम मिलेगा। धैर्य के साथ काम करते रहें, लेकिन अधिक परेशानी होने की स्थिति में विवाद के स्थान पर स्थान-परिवर्तन के बारे में चिंतन करें। यदि आप ऐसा कर पाते हैं तो आप अपने अच्छे कर्मों के कारण कामों में सफल रहेंगे। कर्क राशिफल 2015 के अनुसार इस वर्ष कुछ कुछ सफल व्यवसायिक यात्राएं भी होंगी।
कर्क राशि से जुड़े अन्य पहलुओं को विस्तार से जानने के लिए देखें - कर्क राशिफल 2015
सिंह करियर राशिफल 2015
सिंह राशिफल 2015 कहता है कि शनि की दृष्टि पूरे वर्ष आपके कर्म स्थान पर रहेगी वहीं साल के पहले भाव में बृहस्पति का गोचर भी अनुकूल नहीं है अत: इस समय आपकी सृजनात्मक क्षमता छुपी रहेगी। आप अपने कामों को अंजाम तक पहुंचाने में कठिनाई का अनुभव करेंगे। कार्यक्षेत्र के कुछ प्रतिद्वंदियों के द्वारा भी रुकावट डाली जा सकती है। इस समय किसी भी व्यसायिक यात्रा को करने से पहले भली भांति जांच करलें कि वह यात्रा आपके लिए लाभकारी है या नहीं। हालांकि सिंह भविष्यफल 2015 के मुताबिक, साल के दूसरे भाग में स्थितियां बेहतर होंगी और आपको पदोन्नति के योग मजबूत होंगे।
सिंह राशि से जुड़े अन्य पहलुओं को विस्तार से जानने के लिए देखें - सिंह राशिफल 2015
कन्या करियर राशिफल 2015
कन्या राशिफल 2015 कहता है कि साल के पहले भाग में आप नौकरी या धन्धे में कुछ अच्छा करने के प्रयास में रहेंगे। नए उद्यमों या व्यवसायों से जुड़ने का मौका मिलेगा। नौकरी की स्थिति बेहतर होगी। नए परिवर्तन अथवा नए काम की शुरुआत होगी। यदि आप नौकरी में परिवर्तन करना चाह रहे हैं तो यह साल इस काम में आपके लिए अच्छा मददगार होगा। साल के दूसरे भाग में विदेशियों या सुदूर स्थलों पर रहने वाले लोगों से आपके व्यवसायिक संबंध मजबूत होंगे। आप किसी नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं। हालांकि साल के दूसरे भाग में समझदारी से काम निकालने की आवश्यकता रहेगी। कन्या भविष्यफल 2015 आपको सचेत करता है कि इस समय जल्दबाजी से काम बिल्कुल न लें। किसी भी बहस में न उलझें। कोशिश करें कि अपना काम सलीके से करें।
कन्या राशि से जुड़े अन्य पहलुओं को विस्तार से जानने के लिए देखें - कन्या राशिफल 2015
तुला करियर राशिफल 2015
तुला 2015 राशिफल बता रहा है कि साल की शुरुआत में बृहस्पति आपके कर्म स्थान पर ही रहेंगे अत: काम तो बनते रहेंगे लेकिन थोड़े बहुत व्यवधान रह सकते हैं। यदि आप कुछ नया करने जा रहे हैं तो उस क्षेत्र से जुड़े अनुभवी लोगों की सलाह ज़रूर लें। यदि आप का व्यापार भागीदारी में है तो तुला राशिफल 2015 आपको सलाह देता है कि सम्बंधों को और भी बेहतर करने की कोशिश करें। साल के दूसरे भाग में मेहनत का फल ज़रूर मिलेगा फ़िर भी शनि के दूसरे भाव में उपस्थिति को देखते हुए जल्दबाजी में निवेशादि से बचना होगा।
तुला राशि से जुड़े अन्य पहलुओं को विस्तार से जानने के लिए देखें - तुला राशिफल 2015
वृश्चिक करियर राशिफल 2015
यह साल व्यापार व्यवसाय के लिए काफी अनुकूल है। यदि आपका स्वास्थ अच्छा है और आप मेहनत करने में समर्थ हैं तो मेहनत करने वालों की हार नहीं होगी बल्कि अच्छे परिणाम मिलेंगे। साल के पहले भाग में काम धंधे को लेकर यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। आप बहु प्रतीक्षित व्यवसायिक यात्रा करेंगे। अनुभवी लोगों से सम्पर्क बढेंगे। व्यापार के विस्तृत होने की संभावना है। यदि विदेश जाने के लिए प्रयासरत हैं तो इस काम में सफलता मिलेगी। साल के दूसरे भाग में भी आप पूरे मन से काम में लग जाएंगे। और जब मन से काम करेंगे तो अच्छे परिणामों का मिलना स्वाभाविक है। वृश्चिक राशिफल 2015 कहता है कि अगर नौकरी पेशा हैं तो आपकी पदोन्नति सम्भव है, नौकरी की हालतों में सुधार होगा।
वृश्चिक राशि से जुड़े अन्य पहलुओं को विस्तार से जानने के लिए देखें - वृश्चिक राशिफल 2015
धनु करियर राशिफल 2015
वर्ष के शुरुआती दिनों में बृहस्पति का गोचर अनुकूल न होने के कारण छोटे कामों के लिये भी आपको बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है। हालांकि दसम में स्थित राहु बड़े-बड़े प्रपोजल दिलाने में मदद तो कर सकता है लेकिन ध्यान से ये परखना होगा कि उनमें से कितने प्रपोजल सही हैं। यानी कि जल्दबाजी में कोई प्रपोजल स्वीकार न करें अथवा भावनाओं में बहकर कोई जॉब ज्वाइन न करें। धनु भविष्यफल 2015 के अनुसार जो भी करें सोच समझ कर करें। लेकिन साल के दूसरे भाग में आप नए उद्यम शुरू कर सकते हैं। व्यापार में लाभ के योग बनेंगे। लेकिन आपको बहुत से कामों को एक साथ हाथ में लेने से बचना होगा।
धनु राशि से जुड़े अन्य पहलुओं को विस्तार से जानने के लिए देखें - धनु राशिफल 2015
मकर करियर राशिफल 2015
मकर भविष्यफल 2015 कहता है कि आपके कार्यक्षेत्र के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा। विशेषकर साल का पहला भाग काफी अच्छा रहेगा। इस समय व्यापार में बदलाव या नौकरी की पदोन्नति की संभावना है। इस अवधि में आपका अपने प्रति विश्वास आपको लगातार विजय दिलायेगा। लेकिन मकर राशिफल 2015 के हिसाब से साल के दूसरे भाग में काम विलम्ब से पूरे होंगें। कुछ प्रतिस्पर्धी अडचने पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन आप उन पर नियंत्रण पा लेंगे। हालांकि इस अवधि में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।
मकर राशि से जुड़े अन्य पहलुओं को विस्तार से जानने के लिए देखें - मकर राशिफल 2015
कुम्भ करियर राशिफल 2015
कुम्भ भविष्यफल 2015 की दृष्टि से वर्ष के शुरुआती दिनों में बृहस्पति का गोचर अनुकूल न होने के कारण छोटे कामों के लिये भी आपको बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है। हालांकि रुकावटों के बाद ही सही लेकिन काम पूरे जरूर होंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा, मेहनत और लगन के चलते पदोन्नति सम्भव है। लेकिन कुम्भ राशिफल 2015 के हिसाब से साल के दूसरे भाग में आप नए उद्यम शुरू करेंगे। व्यापार में अच्छा लाभ होगा। लेकिन बहुत से कामों एक साथ करने से बचना होगा।
कुम्भ राशि से जुड़े अन्य पहलुओं को विस्तार से जानने के लिए देखें - कुम्भ राशिफल 2015
मीन करियर राशिफल 2015
मीन 2015 राशिफल संकेत करता है कि आपके कार्यक्षेत्र के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा। विशेषकर साल के पहले भाग में व्यापार-व्यवसाय के समय अनुकूल है। आप सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। इस अवधि में आपका अपने प्रति विश्वास आपको लगातार विजय दिलायेगा। व्यापार-व्यवसाय में लाभ प्राप्त कर सकेंगे। नौकरीपेशा को स्थान परिवर्तन करना पड़ सकता है, लेकिन मीन राशिफल 2015 कहता है कि साल के दूसरे भाग में काम विलम्ब से पूरे होंगें। कुछ प्रतिस्पर्धी अडचने पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन आप उन पर नियंत्रण पा लेंगे। लेकिन इस अवधि में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। हालांकि नौकरीपेशा के लिए साल का दूसरा भाग अनुकूल रहेगा।
मीन राशि से जुड़े अन्य पहलुओं को विस्तार से जानने के लिए देखें - मीन राशिफल 2015
हमे आशा है कि कार्यक्षेत्र राशिफल 2015 को पढ़ने के बाद आपकी अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी सारी दुविधाएँ दूर होगयी होंगी। कार्यक्षेत्र राशिफल 2015 में दिए गए सुझावों पर अमल करें और सफलता की ओर अपने कदम बढ़ाएँ, ज्योतिष या एस्ट्रोसेज के साथ।
एस्ट्रोसेज आपके सफल जीवन की कामना करता है!!!
Astrological services for accurate answers and better feature
Astrological remedies to get rid of your problems
AstroSage on MobileAll Mobile Apps
AstroSage TVSubscribe
- Horoscope 2025
- Rashifal 2025
- Calendar 2025
- Chinese Horoscope 2025
- Saturn Transit 2025
- Jupiter Transit 2025
- Rahu Transit 2025
- Ketu Transit 2025
- Ascendant Horoscope 2025
- Lal Kitab 2025
- Shubh Muhurat 2025
- Hindu Holidays 2025
- Public Holidays 2025
- ராசி பலன் 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- ರಾಶಿಭವಿಷ್ಯ 2025
- ਰਾਸ਼ੀਫਲ 2025
- ରାଶିଫଳ 2025
- രാശിഫലം 2025
- રાશિફળ 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- রাশিফল 2025 (Rashifol 2025)
- Astrology 2025