वृश्चिक राशिफल 2021 - Vrishchik Rashifal 2021 in Hindi

वृश्चिक राशिफल 2021 (Vrishchik Rashifal 2021) के अनुसार आने वाला नया साल वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बहुत से बदलाव और सौगात लेकर आने वाला है। इस समय आपका करियर कुछ तनावपूर्ण दिखाई दे रहा है। आपको इस वर्ष अपने कार्य क्षेत्र में शनि के प्रभाव के चलते अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आपको शनि देव शुभ फल देंगे। शनि की गोचरीय स्थिति आप में आलस की वृद्धि करेगी, जिससे आपका मन किसी भी कार्य में नहीं लगेगा। ऐसे में आपको अपने समय की कीमत को समझते हुए उसका लाभ उठाने की और केवल और केवल अपने कार्य पर ही ध्यान देने की ज़रूरत होगी। अन्यथा आपको ही परेशानी हो सकती है। राशिफल 2021 के अनुसार, आर्थिक जीवन की बात करें तो उसके लिए समय अच्छा रहेगा। आपको इस वर्ष धन की प्राप्ति होगी, लेकिन साथ ही साथ आपके ख़र्चों में भी वृद्धि देखी जाएगी। आपको इस वर्ष अपने धन को बचाने और उसका सही निवेश करना सीखना होगा अन्यथा आगे चलकर आर्थिक तंगी से गुज़रना पड़ सकता है।

वृश्चिक राशिफल 2021

प्राप्त करें अपनी करियर परामर्श रिपोर्ट

विद्यार्थियों की बात करें तो इस वर्ष छात्रों को पढ़ाई-लिखाई में फल तो अनुकूल प्राप्त होंगे, लेकिन उसके लिए आपको पहले से अधिक मेहनत करने की ज़रूरत होगी। आपका मन पढ़ाई-लिखाई में कम लगेगा, जिसका मुख्य कारण आपकी खराब संगति हो सकती है। ऐसे में अपना लक्ष्य अपने दिमाग में रखते हुए ही केवल और केवल अपनी शिक्षा पर ध्यान लगाएँ। इस दौरान अगर कोई परेशानी महसूस हो तो उसे छुपाने की जगह अपने माता-पिता या अपने शिक्षकों से साझा करें। पारिवारिक जीवन के लिए इस वर्ष वृश्चिक राशि के जातकों को कुछ परेशानी होगी। आपके माता-पिता की सेहत खराब हो सकती है, जिसका नकारात्मक प्रभाव आपके ऊपर पड़ेगा। हालांकि भाई-बहन का पूरा सहयोग आपको मिलता रहेगा। जिससे आप क्रार्यक्षेत्र में पहले से अधिक अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।

वृश्चिक के लिए 2022 का भविष्यफल पढ़ने के लिए देखें - वृश्चिक राशिफल 2022

शादीशुदा जातकों को इस वर्ष अपने वैवाहिक जीवन में कुछ कष्ट संभव हैं। आपका और जीवनसाथी का बेकार की बातों को लेकर झगड़ा होता रहेगा, जिसका नकारात्मक प्रभाव आपकी सेहत पर भी पड़ेगा। संतान पक्ष से सुख मिलेगा और वो अपना अच्छा प्रदर्शन करके घर-परिवार के लोगों का दिल जीतने में सफल होंगी। वहीं प्रेम जीवन में प्रेम की भरमार रहेगी, लेकिन बीच-बीच में आपको, प्रेमी के गुस्से का सामना भी करना पड़ सकता है। इस समय खुद को आगे न रखते हुए, केवल अपने रिश्ते को ही आगे रखकर चलना बेहतर होगा। प्रेम विवाह में बंधने में सफलता मिलेगी। आपके स्वास्थ्य को देखें तो, इस वर्ष क्रूर ग्रहों का प्रभाव आपको शारीरिक कष्ट दे सकता है। विशेष रूप से शुरूआती महीनों में स्वास्थ्य हानि संभव है। आपको हर प्रकार के रोग से खुद को बचाकर रखने की सलाह दी जाती है, अन्यथा ये रोग आपको लंबे समय तक परेशान करता रहेगा।

Read in English - Scorpio Horoscope 2021

वृश्चिक राशिफल 2021 के अनुसार करियर

भविष्यफल 2021 के संकेतानुसार वृश्चिक राशि वाले जातकों को वर्ष 2021 में अपने करियर के क्षेत्र में कुछ परेशानियाँ आ सकती हैं क्योंकि इस वर्ष काल पुरुष की कुंडली के अनुसार शनि आपके तीसरे घर में विराजमान रहेंगे, जिससे आपको पहले से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। इस दौरान आपके स्वभाव में बेहद आलस्य दिखाई देगा। ऐसे में आपको अपनी आदत से निजात पाते हुए आगे बढ़ना होगा, अन्यथा परिणाम आपके विरुद्ध जाएंगे। ग्रहों की चाल आपको ये हिदायत देती है कि आपका आलस आपके कार्यक्षेत्र में भी चुनौतियाँ लेकर आएगा। विशेष रूप से इस वर्ष जनवरी महीने से मध्य फरवरी, मध्य मार्च, मध्य अप्रैल, जून और जुलाई का समय, आपके लिए बेहद मुश्किलों भरा रहने वाला है। यानि कि आपको शुरुआती 6 महीनों में बेहद सावधानी पूर्वक कार्य क्षेत्र पर ध्यान देने की जरूरत होगी। किसी भी नए काम को लेने से पहले आपको उस काम की सही रणनीति बनाकर चलना होगा। इस समय कुछ भी ऐसा ना करें, जिससे आपकी नौकरी जाने का खतरा उत्पन्न हो।

हालांकि जुलाई के बाद स्थितियाँ कुछ बेहतर होती नजर आएगी और अगस्त का महीना आपके लिए विशेष तौर पर अच्छा रहेगा। इस समय आप एक नई शुरुआत के साथ कार्य करते नजर आएँगे और इससे आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी। जो जातक नौकरीपेशा हैं और अपने ट्रांसफर का सोच रहे हैं, जुलाई का महीना उनके लिए अच्छा रहेगा। भविष्यवाणी 2021 इंगित करती है कि आपको साल के अंत में विदेश जाने का मौका मिल सकता है, जिससे आप अपना धन भी अर्जित करने में सफल रहेंगे।

व्यापारी जातकों की बात करें तो उनके लिए वर्ष 2021 की शुरुआत खासा अच्छी रहेगी। सबसे अधिक मार्च से अक्टूबर का महीना आपके लिए भाग्यशाली रहने वाला है। इस समय आपकी मुलाकात कई नए निवेशकों से होगी, जिससे आपको भविष्य में फायदा पहुँचेगा।

अब एस्ट्रोसेज वार्ता से करें बेस्ट ज्योतिषियों से सीधा कॉल पर बात

वृश्चिक राशिफल 2021 के अनुसार आर्थिक जीवन

आर्थिक राशिफल की बात करें तो, वर्ष 2021 में वृश्चिक राशि वालों को अनुकूल फल प्राप्त होंगे। हालांकि शुरुआत में आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी। इस दौरान आपका किसी से प्रॉपर्टी या धन को लेकर वाद-विवाद संभव है। हालांकि इसके बाद आपको धन लाभ होने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। 2021 के पूर्वानुमान के मुताबिक यदि धन से जुड़ा कोर्ट-कचहरी में कोई मामला निलंबित पड़ा था तो, इस वर्ष उसका फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। धन लाभ होने के साथ-साथ आपके ख़र्चों में भी वृद्धि लगातार बरकरार रहेगी। जो जातक लंबे समय से धन संचय करने का प्रयास कर रहे थे, उन्हें इस वर्ष में मुश्किल आने वाली हैं।

हालांकि ग्रहों का गोचर आपके पक्ष में रहने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और इसका फर्क आपके जीवन पर नहीं पड़ेगा। अप्रैल से लेकर सितंबर का मध्य आपके लिए कुछ परेशानी भरा साबित होगा। इस समय घर-परिवार और अपनी कुछ इच्छाओं की पूर्ति के लिए, आप खर्च करते भी दिखाई देंगे। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। इसके अलावा जुलाई और अगस्त का समय आपके लिए विशेष लाभदायक साबित होगा।

वृश्चिक राशिफल 2021 के अनुसार शिक्षा

वृश्चिक राशिफल 2021 की बात करें तो, शिक्षा के क्षेत्र में इस वर्ष छात्रों को पूर्व से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। अगर आप पढ़ाई-लिखाई में सामान्य छात्र हैं तो, आपको सफलता पाने के लिए अपने गुरुजनों व शिक्षकों की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में उनकी मदद व सहयोग लेने में बिलकुल भी न हिचकिचाएं। शैक्षिक राशिफल को जानें तो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी। जिस दौरान आपका परिवार भी आपको प्रोत्साहित करता दिखाई देगा। पंचम भाव के स्वामी ग्रह बृहस्पति जी की कृपा से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को जनवरी से अप्रैल तक काफी अच्छे फल प्राप्त होंगे। इस दौरान आपको किसी अच्छी जगह दाखिले का शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है। जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, उनका यह सपना जनवरी, अप्रैल और सितंबर के महीने में पूरा हो सकता है। इस समय आपको ये बात ध्यान रखनी होगी कि पहले से ही अपने सारे दस्तावेज़ एकत्रित कर लें।

वृश्चिक राशिफल 2021 के अनुसार पारिवारिक जीवन

पारिवारिक जीवन की बात करें तो, वृश्चिक राशि के जातकों को वर्ष 2021 में कुछ चुनौतियों से गुजरना पड़ सकता है क्योंकि ग्रहों की दृष्टि आपके पारिवारिक जीवन को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली है। माता-पिता को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आपको तनाव देगी। विशेष रूप से जनवरी के मध्य से लेकर फरवरी के मध्य तक पिता की सेहत में गिरावट दर्ज होगी, जिससे उनका स्वभाव आपके प्रति थोड़ा ग़ुस्सैल नजर आएगा। हालांकि अप्रैल के पहले हफ्ते से लेकर सितंबर और फिर 20 नवंबर से साल के अंत तक का समय आपके लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है। इस समय आपको अपने भाई-बहनों का साथ मिलेगा, तथा कार्य क्षेत्र में भी घर के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा।

भविष्यफल 2021 के मतानुसार, घर-परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से, घर में सुख-शांति रहेगी। मेहमानों और रिश्तेदारों का आगमन घर के वातावरण को और खुशहाल बनाएगा। अपने परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाने का प्लान कर सकते हैं। हालांकि 15 सितंबर से 20 नवंबर के बीच पिता का स्वास्थ्य फिर खराब हो सकता है। इसके पीछे का कारण उनका मानसिक तनाव होगा। ऐसे में उनका ध्यान रखना आपका ही कर्तव्य होगा। आपको इस वर्ष अपने घर के सदस्यों के प्रति, सकारात्मक व्यवहार दिखाने की सबसे अधिक आवश्यकता होगी।

वृश्चिक राशिफल 2021 के अनुसार वैवाहिक जीवन एवं संतान

वृश्चिक राशिफल 2021 के अनुसार यह वर्ष शादीशुदा जातकों के जीवन में कई उतार-चढ़ाव लेकर आने वाले है, क्योंकि राहु आपकी राशि से इस वर्ष सप्तम भाव में विराजमान होंगे जिससे आपको वैवाहिक जीवन में कष्ट संभव है। विशेष रुप से 22 फरवरी से 14 अप्रैल के मध्य का समय वैवाहिक जीवन के लिए थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा। संभावना है कि आपका अपने जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो, जिसके चलते आप दोनों के बीच कहा-सुनी होती रहेगी। आपको भी इस समय अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा, अन्यथा आपकी खराब सेहत के चलते आपके दांपत्य जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है। राशिफल 2021 आपको सचेत करता है कि मई का महीना आपके लिए बेहद सावधान रहने वाला होगा, क्योंकि इस समय में सूर्य का गोचर आपके सप्तम भाव में राहु के साथ होगा और अगर आपने किसी भी बात को नज़रअंदाज़ किया तो आपकी छोटी सी बात का बतंगड़ बनते देर नहीं लगेगी जिससे आपका वैवाहिक जीवन भी प्रभावित होगा। ऐसे में सबसे अच्छा होगा अपने जीवन साथी के साथ बैठकर हर विवाद को सुलझाएं।

आपके दांपत्य जीवन की बात करें तो जनवरी माह से अक्टूबर का महीना आपके लिए बेहतर होगा। इस दौरान आपकी संतान को उन्नति मिलेगी। साथ ही वह अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करती नजर आएगी। आपके और संतान के बीच प्यार बढ़ेगा, जिससे आपका जीवन साथी भी खुश रहेगा। अगस्त का महीना शादीशुदा जीवन के लिए अच्छा रहने वाला है। इस समय आप जीवन साथी के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। आपको उनकी मदद से लाभ भी संभव है। ग्रहों के गोचर के फलस्वरूप आपकी संतान सितंबर से नवंबर में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सफल रहेगी, जिससे समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।

वृश्चिक राशिफल 2021 के अनुसार प्रेम जीवन

प्रेम जीवन के लिए राशिफल 2021 उतार-चढ़ाव भरी स्थितियों की ओर इशारा कर रहा है। वृश्चिक राशि वालों को इस साल शनि की दृष्टि पांचवें भाव में होने से कुछ परेशानी आ सकती है। हालांकि वो जातक जो गहरे प्रेम में हैं, उनका प्रेम इस वर्ष और गहरा होगा। सिंगल जातकों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। आशंका है कि प्रेम जीवन में प्रियतम के प्रति आपका विश्वास थोड़ा कमजोर दिखाई दे। ऐसे में हर तरह की ग़लतफहमी को समझना ही समझदारी होगी। इस बीच किसी तीसरे व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें।

भविष्यफल 2021 के अनुसार अप्रैल और सितंबर का माह आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल नजर आ रहा है। संभावना है कि आप दोनों को किसी कारणवश एक दूसरे से दूर जाना पड़े। ऐसे में जब समय मिले, आपस में संवाद बरकरार रखने की कोशिश करें,और एक दूसरे के साथ अपनी बातों को, अपने विचाओं को और अपनी भावनाओं को साझा करते रहें। मार्च में शुक्र ग्रह का गोचर पंचम भाव में होने के कारण मार्च से अप्रैल का समय प्रेमी जोड़ों के लिए अच्छा रहेगा, इस दौरान आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। हालांकि इसके बाद अप्रैल के अंत से कुछ विवाद उभरने लगेंगे। सितंबर से आगे का समय प्रेम विवाह का योग दर्शा रहा है। ऐसे में यदि आप अपने प्रेमी के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत बनाना चाहते हैं, तो प्रेम विवाह का फैसला ले सकते हैं। इस समय आपके इस निर्णय में आपको अपने घर वालों का सहयोग प्राप्त होगा।

स्वास्थ्य परामर्श से पाएं स्वास्थ्य सम्बंधित किसी भी समस्या का ज्योतिषीय समाधान

वृश्चिक राशिफल 2021 के अनुसार स्वास्थ्य

वृश्चिक राशिफल 2021 के अनुसार, स्वास्थ्य के नज़रिए से यह वर्ष आपको मिश्रित परिणाम देगा। यूं तो इस वर्ष आपकी सेहत सामान्य ही रहेगी, लेकिन केतु के आपकी राशि में उपस्थित होने का प्रभाव आपकी परीक्षा लेते हुए, आपको बीच-बीच में शारीरिक कष्ट प्रदान करता रहेगा। ऐसे में अपने खान पान पर अधिक सावधानी बरतें और जितना संभव हो तला-भुना खाने से बचें क्योंकि इस साल आपको होने वाले रोग लंबे समय तक परेशान कर सकते हैं। ऐसे में किसी भी बीमारी को नज़रअंदाज़ ना करते हुए, तुरंत उपचार करें। राशिफल 2021 के संकेतानुसार विशेष तौर से जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई का महीना आपके लिए कमजोर सिद्ध हो सकता है। इस समय के अलावा आपको साल भर अच्छे परिणाम हासिल होंगे।

वृश्चिक नौकरी राशिफल 2021

वृश्चिक राशि के वे लोग जो नौकरी करते हैं, उनके लिए यह वर्ष बेहद सावधानी से कदम बढ़ाने वाला होगा। आपको अपनी जॉब में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और वर्ष पर्यंत खूब मेहनत करने से ही अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। यदि आप अपनी जॉब में अच्छा प्रदर्शन करके अच्छा स्थान अर्जित करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको काम के साथ-साथ अपनी कुछ निजी समस्याओं को दूर करना होगा। मानसिक तनाव से दूर रहकर काम करना आलस्य का त्याग करना और एकनिष्ठ होकर काम करना ही आपको सफल बनाएगा। वर्ष की शुरुआत चुनौतीपूर्ण रह सकती है। हालांकि वर्ष का मध्य अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा और आपको अपनी जॉब में बेहतर नतीजे प्राप्त होंगे। यदि आप शुरुआती कुछ महीनों में मेहनत करने से पीछे नहीं हटे तो यह समझ लीजिए कि वर्ष का उत्तरार्ध आपको जॉब में स्थापित करने में मदद करेगा। वर्ष के मध्य में अर्थात जून - जुलाई के महीने में नौकरी में स्थानांतरण के योग बन सकते हैं और यदि आप विदेश जाना चाहते हैं तो नौकरी के सिलसिले में वर्ष के अंतिम महीनों में विदेश जाने में सफलता मिल सकती है लेकिन आपको पूरे वर्ष नौकरी पर अच्छे से ध्यान देना होगा।

वृश्चिक बिजनेस राशिफल 2021

वृश्चिक राशि के वे लोग जो किसी बिजनेस में हैं। उनके लिए यह वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। वर्ष की शुरुआत में राहु आपके सप्तम भाव में विराजमान होंगे और बृहस्पति और शुक्र की उन पर दृष्टि होगी। यह समय बिजनेस में एकदम से ऊंचाई प्राप्त करने में मदद करेगा लेकिन याद रखें, जो एकदम से ऊपर चढ़ते हैं, वे गिर भी सकते हैं। आपको थोड़ा सा ध्यान देकर काम करना होगा। बिजनेस में कोई शॉर्टकट नहीं होता। रिस्क लेना अच्छी बात है लेकिन कैलकुलेटिव रिस्क लेकर ही बिजनेस करने से आपको लाभ होगा। वर्ष के मध्य में अर्थात अप्रैल के मध्य से आपको बिजनेस में कुछ नए लोगों को साथ में जोड़ना ही होगा तभी आप लाभ उठा पाएंगे। यदि जल्दबाजी से बचेंगे और एक सही रणनीति बनाकर काम करेंगे तो बिजनेस ठीक-ठाक चलेगा। आपके बिजनेस के लिए इस वर्ष के दौरान अक्टूबर का महीना बेहतरीन रहेगा और दिसंबर में भी हल्का-फुल्का फायदा हो सकता है।

वृश्चिक प्रॉपर्टी एवं वाहन राशिफल 2021

यह वर्ष आपके लिए अच्छे प्रॉपर्टी के संकेत दिखा रहा है लेकिन उसके लिए आप की भागदौड़ कुछ ज्यादा ही होगी। अप्रैल से सितंबर के बीच प्रॉपर्टी खरीदने में सफलता मिल सकती है। यह प्रॉपर्टी अच्छी रहेगी और घर परिवार में खुशियां लेकर आएगी। सितंबर से नवंबर के बीच में प्रॉपर्टी खरीदने से बचें और वर्ष की शुरुआत में भी प्रॉपर्टी खरीदने से बचना ही ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि इस दौरान ली गई प्रॉपर्टी के साथ कुछ समस्याएं हो सकती हैं। यदि आप वर्ष के अंत में प्रॉपर्टी खरीदना चाहें तो 20 नवंबर के बाद से स्थितियां बेहतर रहेंगी और प्रॉपर्टी खरीदने में आपको सफलता भी मिल सकती है। वाहन खरीदने के उद्देश्य से इस वर्ष में फरवरी से मार्च का समय बेहद अनुकूल रहेगा और इस दौरान प्रयास करने से आप कोई सुख सुविधा संपन्न गाड़ी खरीद सकते हैं जिसमें फीचर्स भी बहुत अच्छे होंगे।

वृश्चिक संतान राशिफल 2021

आपकी संतान के दृष्टिकोण से देखने पर यह वर्ष उत्तम रहेगा। हालांकि उनके अंदर आलस्य की मात्रा बढ़ सकती है जिस पर आपको ध्यान देना होगा क्योंकि इससे उनकी पढ़ाई में विघ्न उत्पन्न हो सकते हैं लेकिन इसको एक तरफ छोड़ दिया जाए तो यह वर्ष में उन्नति देने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। वर्ष का मध्य बेहतरीन रहेगा। पढ़ाई में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और उन्हें सुख की अनुभूति होगी। मानसिक तनाव से मुक्त रहेंगे। पढ़ाई पर एकाग्रता रख पाने से अच्छी मेहनत करेंगे। वर्ष की शुरुआत में मंगल के छठे भाव में होने से प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छी सफलता मिल सकती है और वर्ष के अंतर्गत शनिदेव के तीसरे भाव में रहने से भी पढ़ाई में हल्के - फुल्के व्यवधान आने के बावजूद यदि प्रयास करेंगे तो प्रतियोगी परीक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त कर पाएंगे।

वृश्चिक धन लाभ एवं व्यय राशिफल 2021

आर्थिक दृष्टिकोण से देखने पर यह वर्ष अनुकूलता दिखाता है और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपको धन लाभ के प्रबल अवसर बनेंगे। बृहस्पति देव की दृष्टि वर्ष की शुरुआत से ही आपके सप्तम नवम और एकादश भाव पर रहेगी जो आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा और आपके पास लाभ के अवसर आएंगे। कुछ धार्मिक क्रियाकलापों में भाग लेने से भी आपको समाज में अच्छा स्थान प्राप्त होगा और आपके पास धन लाभ का अवसर भी होगा। शनि देव की दृष्टि द्वादश भाव पर होने से कुछ खर्चे जरूर बने रहेंगे लेकिन फिर भी आप अच्छी आमदनी प्राप्त करने में सफल रहेंगे और यह वर्ष आपको कम खर्चे के कारण अच्छी आर्थिक स्थिति प्रदान करेगा।

वृश्चिक राशिफल 2021 के अनुसार ज्योतिषीय उपाय

  • उत्तम गुणवत्ता वाला मूँगा रत्न पहनना आपके लिए शुभ रहेगा।
  • मोती रत्न को चाँदी के अर्द्ध चंद्र के साथ अपने गले में धारण करें। इससे आपको कार्यक्षेत्र में उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे।
  • रोज़ाना घर से निकलने से पहले अपने मस्तक पर शुद्ध केसर अथवा हल्दी का तिलक लगाएँ। इससे आपका दिन शुभ व्यतीत होगा।
  • संभव हो तो परिवार के साथ मिलकर अपने निवास स्थान पर रुद्राभिषेक पूजन आयोजित करें।
  • तांबे के बर्तन में जल और कुछ दाने चीनी के मिलकर उस जल को रोज़ाना सुबह उगते हुए सूर्य देव को अर्पित करें। इससे आपको अपने करियर में आ रही हर समस्या से निजात मिलेगी।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. क्या 2021 में वृश्चिक राशि भाग्यशाली है?

वर्ष 2021 वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अच्छा होगा, क्योंकि वे अपने ख़र्चों पर अंकुश लगाने और अपने धन की बचत करने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही यदि कोई कानूनी या अदालत से संबंधित मामला चल रहा था तो, इस समय उसका निर्णय आपके पक्ष में आने की भी संभावना अधिक है।

2. वृश्चिक राशि और मीन राशि की जोड़ी कैसी रहेगी?

ज्योतिष की दृष्टि से वृश्चिक और मीन राशि के बीच एक अद्भुत संबंध होता है, क्योंकि ये दोनों ही जल तत्व की राशियां हैं। जहां वृश्चिक राशि के जातक ऊर्जा और दृढ़ संकल्प से परिपूर्ण, लेकिन कभी-कभी ईर्ष्यालु, अधिकार जताने और दूसरों पर नियंत्रण रहने वाले होते हैं, तो वहीं मीन राशि के लोग बहुत उदार और आकर्षक होते हैं। जो वृश्चिक को सही तरह से समझते हुए, उन्हें खुश करने का सदैव प्रयास करते हैं। इसलिए इन दोनों की अनुकूलता की मिसाल दी जाती हैं।

3. वृश्चिक राशि का स्वास्थ्य जीवन?

वृश्चिक राशि के जातकों को ज़्यादातर अपने प्रजनन अंगों, नाक और नाक की हड्डियों, हिमोग्लोबीन और जननांग से संबंधित समस्या परेशानी करती हैं।

4. वृश्चिक राशि का गुरु कौन है?

वृश्चिक राशिचक्र की आठवीं राशि है, जिनके स्वामी यानी गुरु मंगल देव होते है।

5. कैसा होता है वृश्चिक राशि की स्त्री का स्वभाव?

वृश्चिक राशि की महिलाएं स्वभाव से अत्‍यंत महत्‍वाकांक्षी, कामुक, रहस्यमयी और जिद्दी होती हैं। उनकी वाणी में कटुता रहती है, परंतु बावजूद इसके उनके व्यक्तित्व में इतना आकर्षण होता है कि उससे बचना हर किसी के बस की बात नहीं होती है।

6. वृश्चिक राशि के अक्षर कौन-कौन से हैं?

वृश्चिक राशि के नाम अक्षर तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू हैं।

7. वृश्चिक राशि का भाग्योदय कब होगा?

वृश्चिक लग्न का भाग्योदय 16 वर्ष की आयु में, 22 वर्ष की आयु में या 32 वर्ष की आयु में होता है ।

8. वृश्चिक राशि का भाग्य अंक क्या होता है?

ज्योतिष अनुसार, 9 अंक वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए भाग्यशाली होता है, इसीलिए 9 अंक की श्रृंखला यानी 9, 18, 36, 45, 63...आदि, इनके लिए शुभ है।

Buy Brihat Horoscope

250+ pages @ Rs. 599/-

Brihat Horoscope

AstroSage on MobileAll Mobile Apps

Buy Gemstones

Best quality gemstones with assurance of AstroSage.com

Buy Yantras

Take advantage of Yantra with assurance of AstroSage.com

Buy Feng Shui

Bring Good Luck to your Place with Feng Shui.from AstroSage.com

Buy Rudraksh

Best quality Rudraksh with assurance of AstroSage.com

Reports