केतु गोचर 2020
केतु गोचर 2020 के अनुसार वैदिक ज्योतिष में केतु एक रहस्यमय और मायावी ग्रह है। केतु के लिए कहा गया है कि जब ये देने को आये तो भण्डार भर देता है और लेने को आए तो भरे भण्डार खाली भी कर देता है। केतु अपनी दशा में जितनी तेजी से धन व प्रतिष्ठा लाता है उतनी तेज़ी से अपने साथ ले भी जाता है। ये मायावी ग्रह सब कुछ मायावी ही देता है। केतु दिमाग के ऊपर ऐसी माया डालता है कि इंसान अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझता है। केतु अगर शुभ हो तो बहुत अच्छी कल्पना शक्ति और आने वाले समय की इंट्यूशन पावर देता है।
किसी समस्या से हैं परेशान, समाधान पाने के लिए ज्योतिष से प्रश्न पूछें
इस वर्ष 23 सितम्बर 2020 को प्रात: 08:20 पर केतु का राशि परिवर्तन धनु से वृश्चिक राशि में होगा और साल के अंत तक इसी राशि में बना रहेगा। केतु हमेशा राहु की भांति वक्री चाल ही चलता है। आइये हम जानते है कि इस मायावी ग्रह केतु का इस गोचर के दौरान हम सब की राशिओं पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
Read in English - Ketu Transit 2020
केतु गोचर 2020 का मेष राशिफल
सितम्बर से यही केतु नवम भाव से अष्टम भाव में गोचर करेगा, जिस से आपकी रुचि किसी गहरे शोध में होगी और आप रिसर्च के लिए आगे बढ़ सकते है। विदेश जाने के लिए सोच रहे हैं तो यह गोचर आपकी बहुत मदद करेगा। किसी नये कार्य की शुरुआत भी आप कर सकते हैं। अधिक खर्च की वज़ह से भी मानसिक तनाव हो सकता है। इस समय आपके मन में काफी धार्मिक विचार आएँगे और आप आध्यात्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आप की स्थिति होगी कि आप ध्यान व योग में अपना समय लगाएँ और सामाजिक कार्यों से थोड़ी दूरी बनाएं लेकिन आपको इसके विपरीत जाकर भी काम करने पड़ेंगे। इस समय में आपके संबंध आपके ससुराल पक्ष से बिगड़ सकते हैं इसलिए थोड़ी सावधानी रखना जरूरी होगा। इसके साथ ही आपको अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा क्योंकि शारीरिक समस्याएं इस समय में उभर सकती हैं। रक्त जनित समस्याएं, किसी तरह की सर्जरी, चोट या फिर गुदा रोग की संभावना बन सकती है इसलिए संतुलित दिनचर्या का पालन करें ताकि आप स्वस्थ जीवन बिता सकें।
उपाय: मंगलवार के दिन किसी मंदिर में जाकर लाल रंग का झंडा लगाएँ और कुत्तों को रोटी खिलाएं।
रंगीन बृहत कुंडली आपके सुखद जीवन की कुंजी
केतु गोचर 2020 का वृषभ राशिफल
सितम्बर में केतु का गोचर सप्तम भाव में होगा। इस समय में वैवाहिक जीवन में सावधानी रखें और किसी भी तरह के महत्वपूर्ण निर्णय से बचें क्योंकि किसी न किसी तरह की उलझनों में फंसे रहने की वज़ह से आप तनाव महसूस करोगे। कर्ज़ के लेन–देन से भी इस समय में सावधान रहें और किसी की भावुकता में आ कर धन देने का वादा भी नहीं करें। इस समय में आपके जीवन साथी को समझना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा और आपको लगेगा कि वह आपसे कुछ छुपा रहे हैं जबकि वास्तविकता इससे भिन्न हो सकती है। इस वजह से आप दोनों के बीच दूरी बढ़ सकती है। कोशिश करें कि ऐसा ना होने पाए। इसके अतिरिक्त यदि आप बिज़नेस करते हैं तो यह समय ध्यान देने का होगा। आपके व्यावसायिक साझेदार से संबंध बिगड़ सकते हैं और यदि ऐसा हुआ तो इसका असर आपके बिज़नेस का सीधा सीधा पड़ेगा इसलिए जहां तक संभव हो, इससे बचने का प्रयास करें ताकि आपका बिज़नेस सही तरीके से आगे चल सके। आपकी माताजी का स्वास्थ्य गोचर की इस समय अवधि में पीड़ित हो सकता है इसलिए उनका ध्यान रखें।
उपाय: आपको श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए और ग़रीबों को अनेक रंगों वाला कंबल दान करना चाहिए।
कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं
केतु गोचर 2020 का मिथुन राशिफल
सितम्बर में केतु का यह गोचर आपकी राशि से छठे भाव में होगा। यह समय प्रतियोगिता में अधिक ध्यान देने का है और नौकरी क्षेत्र में भी अपने काम पर भी ध्यान देने और मेहनत से कार्य करने का होगा। इस समय में आपका अचानक तबादला हो सकता है। यदि आप कोई विद्यार्थी हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए हैं तो और अधिक मेहनत करें क्योंकि यह केतु बार-बार मेहनत के बाद ही सफलता प्रदान करता है। ऐसा भी संभव है कि आप जिस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हों, उसके अलावा भी कुछ परीक्षाओं में आपको सफलता मिले लेकिन वो कुछ निम्न स्तर की हों। यह समय स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता दिखाने का समय है। आपको कोई ऐसा रोग लग सकता है जिसे आसानी से खोज पाना संभव नहीं होगा और बार-बार टेस्ट कराने पड़ सकते हैं इसलिए सावधानी रखें ताकि किसी भी तरह के रोगों की चपेट में ना आएं। अपने खर्चों पर विशेष रूप से ध्यान दें क्योंकि इस समय में उन में बेतहाशा वृद्धि हो सकती है। साथ ही साथ अपने विरोधियों से सावधान रहें और अपने काम पर ध्यान दें। आपके मातृ पक्ष के लोगों से इस समय में संबंधों पर विपरीत असर पड़ सकता है।
उपाय: आपको असगंध अथवा अश्वगंधा की जड़ धारण करनी चाहिए और प्रतिदिन श्री गणेश जी की उपासना करनी चाहिए।
कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से अपने करियर में आ रही हर परेशानी को करें दूर
केतु गोचर 2020 का कर्क राशिफल
संतान पक्ष से सितम्बर के बाद कुछ मतभेद हो सकता है और उनका भी पढ़ाई से मन भटक सकता है। कोई पुराना साथी आप जिस से प्रेम करते है वह भी साल के अंत में आपकी जिंदगी में वापिस आ सकता है। इस समय में अपने पेट का ध्यान रखें, किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करें। इस समय में आप का मन काफी गहरी सोच में रहेगा। आप कुछ ऐसे विषयों पर ध्यान देंगे जो आम व्यक्ति की पहुंच से दूर हों जैसे ज्योतिष, अध्यात्म या पुरातात्विक महत्व के विषय। आपका विश्वास कर्म और पुनर्जन्म में बढ़ेगा तथा आप खोजी प्रवृत्ति के हो जाएंगे। इसकी वजह से पुराने ज्ञान को खोजने की कोशिश करेंगे। यदि आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की पढ़ाई कर रहे हैं या उस क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो यह गोचर आप को आशातीत सफलता प्रदान करेगा। सामान्य विद्यार्थियों को पढ़ाई में व्यवधान आएँगे। इस समय में आपको अपनी नौकरी का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि बार-बार आपका मन करेगा कि आप नौकरी छोड़ दें क्योंकि आपका मन अपने काम से हट सकता है। प्रेम संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है और आप तथा आपके प्रियतम के मध्य में गलतफहमियों की दीवार खड़ी हो सकती है।
उपाय: आपको 9 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए और इस रुद्राक्ष को धारण करने के बाद ॐ ह्रीं हूं नमः मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके अतिरिक्त आपको प्रतिदिन शाॅवर में स्नान करना चाहिए और यदि मौका मिले तो किसी झरने में जाकर भी स्नान करें।
शनि रिपोर्ट के माध्यम से जानें अपने जीवन में शनि का प्रभाव
केतु गोचर 2020 का सिंह राशिफल
सितम्बर माह से यही केतु चतुर्थ भाव में गोचर करेगा। इस समय में ज़मीन से जुड़ा कोई भी निवेश न करें और न ही घर की साज सजावट में धन लगाएँ। केतु का यह गोचर आपकी माता जी के स्वास्थ्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है और इस समय में वह स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हो सकती हैं इसलिए उनके स्वास्थ्य पर बराबर नजर बनाए रखें और आवश्यक होने पर डॉक्टर से सहायता प्राप्त करें। मानसिक रूप से आप थोड़े व्यथित रहेंगे और आपके अंदर संतुष्टि की कमी महसूस होगी। आप अपने चारों ओर के वातावरण को देखकर कुछ असंतुष्ट रहेंगे और कुछ अच्छा पाने की इच्छा रखेंगे। इस समय में आपका घर परिवार में मन कम लगेगा। स्वयं को परिवार से अलग-थलग महसूस करेंगे। कार्य क्षेत्र में यह समय उन्नति दायक रहेगा और आपकी मेहनत आपको सफलता प्रदान करने में सहायक बनेगी। इस समय में आपको अपनी संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक होगा क्योंकि वह बीमार पड़ सकते हैं तथा यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो उस रिश्ते में यह समय तनाव से भरा रह सकता है। शांति और धैर्य से काम लेना ही बेहतर होगा।
उपाय: आपको मंगलवार के दिन चार केले हनुमानजी को अर्पित करने चाहिएं तथा मंगलवार का व्रत रखना भी आपके लिए काफी अनुकूल साबित होगा।
केतु गोचर 2020 का कन्या राशिफल
सितम्बर से केतु का गोचर चतुर्थ भाव से तृतीय भाव में होगा। इस समय में आपकी छोटी छोटी यात्राएं होती रहेंगी और आप किसी नये कार्य को लेकर उत्साह में रहेंगे। छोटे-भाई बहनों के साथ बातचीत करते रहें। केतु का यह गोचर आपके साहस और पराक्रम को बढ़ाने वाला साबित होगा। आप ज्यादा जोश के साथ काम करेंगे और व्यापार को नए स्तर तक आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और यह प्रयास सफल भी होंगे। इस समय में आध्यात्मिक यात्राओं के योग बनेंगे और आप तीर्थाटन भी कर सकते हैं। आपके भाई बहनों से संबंधों पर इस समय में नकारात्मक असर पड़ सकता है इसलिए अच्छे संबंध बनाने के लिए प्रयासरत रहें और अपने भाई बहनों को यदि आप की आवश्यकता पड़े तो उनकी हर संभव मदद करें। इस समय में आपको अपने कार्य क्षेत्र में अपने साथी कर्मचारियों का ध्यान रखना चाहिए। उन पर ज्यादा निर्भरता आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। इस समय में आप जितने ज्यादा प्रयास करेंगे, उतनी ही जीवन में सफलता मिलती हुई दिखाई देगी इसलिए संघर्ष से स्वयं को स्थापित करने हेतु यह उत्तम समय रहेगा।
उपाय: आपको भगवान श्री हरिविष्णु जी के मत्स्य स्वरूप की पूजा करनी चाहिए और मछलियों को दाना डालना चाहिए।
केतु गोचर 2020 का तुला राशिफल
सितंबर के महीने में केतु का गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में होगा। इसके परिणाम स्वरूप आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा क्योंकि उल्टा सीधा बोलने या गाली गलौज करने से आप अपने रिश्ते और आसपास के लोगों से दुश्मनी मोल ले सकते हैं तथा आपके अपने रिश्तो में भी संबंधों पर असर पड़ सकता है। इस समय में अपने भोजन का विशेष ध्यान रखें और ज्यादा तले भुने अथवा असमय भोजन करने से बचें क्योंकि इसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। आपको मुंह के छाले, फोड़े, फुंसी या पिंपल हो सकते हैं। इस समय में आपके कुटुंब में आपसी खींचातानी बढ़ सकती है और कोई संपत्ति विवाद जन्म ले सकता है। इससे बाहर निकलने के लिए आपको ज्यादा भागीदारी से बचना चाहिए और काम से काम रखना चाहिए तभी स्थिति सामान्य हो पाएगी। आर्थिक तौर पर यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। इस समय धन के खर्च बढ़ेंगे और आमदनी में कुछ गिरावट हो सकती है जिसके फलस्वरूप आपको आर्थिक तौर पर कुछ कमज़ोरी महसूस हो सकती है। इस समय में कोई कर्ज़ लेने से बचें।
उपाय: आपको गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए और गणेश जी को दूर्वांकुर अर्थात दूब घास भी बुधवार के दिन अर्पित करनी चाहिए।
केतु गोचर 2020 का वृश्चिक राशिफल
सितम्बर माह से केतु का गोचर आपकी ही राशि में होने से भटकाव की स्थिति बन सकती है। किसी डर या वहम में न पड़ें और कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें। यह समय आपके दांपत्य जीवन के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा क्योंकि आपका व्यवहार और आपको समझ पाना जीवनसाथी के लिए आसान नहीं होगा। ऐसे में ग़लतफ़हमियाँ बढ़ने से रिश्ते में समस्याएं बढ़ सकती हैं। समय-समय पर जीवन साथी से अपने मन की बात शेयर करें ताकि आपके बीच कोई दूरी ना रहे। यदि आप कोई बिज़नेस करते हैं तो इस समय का सदुपयोग करें और अपने व्यावसायिक साझेदार से सभी बातें आमने-सामने बैठकर करें, कोई भी बात न छुपाएं। इस समय में आपके मन में आध्यात्मिक विचार आएँगे और पूजा पाठ में मन लगेगा। आप एकांत पसंद करेंगे और कोशिश करेंगे कि आपको कुछ समय खुद के लिए मिल सके जिसमें आप ध्यान और योगासन तथा आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त कर सकें। केतु का यह गोचर आपको आत्ममंथन और अपने अंदर झांक कर देखने का मौका प्रदान करेगा जिससे आप जीवन में अपने द्वारा की गई ग़लतियों को स्वीकार करें और भविष्य में उनसे सबक लेकर आगे बढ़ें इसलिए यह समय आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन अपने माथे पर केसरिया तिलक लगाएँ और केतु ग्रह के मंत्र ॐ कें केतवे नमः का जाप करें।
केतु गोचर 2020 का धनु राशिफल
इस वर्ष केतु का गोचर आपकी राशि से बारहवें भाव में होगा। साल के अंत में विदेश यात्रा के योग बने हुए हैं लेकिन अधिक फायदा होने की बजाय ख़र्चा ही होगा। केतु के गोचर से आपको विदेश में रहने में कुछ समस्या आ सकती है और यदि आप पहले से ही देश में रह रहे हैं तो हो सकता है कि इस समय में आप का स्थान परिवर्तन हो जाये। आप धार्मिक कामों पर भी खर्चा करेंगे लेकिन इस समय में आपको आंखों में दर्द, जलन या फिर अनिद्रा की समस्या परेशान कर सकती है। केतु के गोचर से आप अपने काम को लेकर काफी प्रबल होंगे और खूब परिश्रम करेंगे जिससे कार्य क्षेत्र से संबंधित अच्छे परिणाम मिल पाएंगे। यह समय आपके शयन सुख में कमी का होगा जिसका असर दांपत्य जीवन पर पड़ सकता है और आप और तथा जीवनसाथी के मध्य में थोड़ा तनाव बढ़ने के योग हैं। इस समय में आपकी संतान को कुछ समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसलिए उसके उनकी सेहत के प्रति सावधानी बरतें और यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो आप के रिश्ते में टकराव बढ़ सकता है।
उपाय: आपको अश्वगंधा का पौधा लगाना चाहिए और प्रतिदिन जल से उसको सिंचित करना चाहिए। इसके अतिरिक्त ग़रीबों को कंबल दान करना भी उत्तम रहेगा।
केतु गोचर 2020 का मकर राशिफल
सितम्बर माह से केतु का गोचर एकादश भाव में होगा। आय के नये अवसर प्राप्त होंगे पर मानसिक रुप से कुछ तनाव भी रहेगा। संतान पक्ष से किसी तरह का मतभेद रहेगा और उनका अपनी शिक्षा से भटकाव होने पर पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। पेट का ध्यान रखें और खाने पीने में लापरवाही न करें। केतु का यह गोचर आपके कार्यक्षेत्र में सफलता का द्योतक रहेगा और आप की आमदनी में भी वृद्धि दर्ज होगी। आप की महत्वपूर्ण योजनाओं में कुछ रुकावट के बाद धीरे-धीरे सफलता के योग बनेंगे और उसके लिए आपको अथक परिश्रम करना होगा। इस समय में आपके बड़े भाई से आपके संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है इसलिए कोशिश करें कि ऐसा ना हो। यह गोचर आपके प्रेम संबंधों पर भी असर डाल सकता है। जहां आपके प्रियतम आपके निकट आने की कोशिश करेंगे, वहीं यह केतु आप दोनों के बीच थोड़ी दूरी बढ़ाएगा और आप दोनों के बीच शक या वहम बढ़ सकता है इसलिए इस गोचर की अवधि में आप थोड़ा संभल कर चलें और आपसी वाद विवाद को बढ़ने ना दें। प्रॉपर्टी के संबंध में कुछ अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
उपाय: आपको नियमित रूप से दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए और दुर्गा माता के मंत्र ॐ दुं दुर्गायै नमः का जाप करना चाहिए।
सेहत से जुड़ी किसी भी समस्या के ज्योतिषीय उपाय के लिए हमारे एक्सपर्ट ज्योतिष से परामर्श लें।
केतु गोचर 2020 का कुंभ राशिफल
सितम्बर माह से केतु का गोचर राशि से दशम भाव में होगा, इस समय में नये व्यापार के बारे में न सोचें और न ही व्यापार में धन निवेश करें। साझेदार के साथ किसी भी प्रकार के मतभेद से बचें। माता के साथ मतभेद होने से मानसिक तनाव हो सकता है। उनकी सेहत का भी पूर्ण रुप से ध्यान रखें। यह समय नौकरी करने वाले लोगों के लिए भी सावधानी भरा है। आपका मन कार्य क्षेत्र से बार-बार उचट सकता है और काम में मन नहीं लगेगा जिसकी वजह से आप के प्रदर्शन में भी गिरावट आ सकती है और इसका खामियाजा आप को भुगतना पड़ सकता है इसलिए अपनी तरफ से पुरजोर प्रयास करें कि अपने काम में किसी तरह की कमी ना आने दें। यह समय पारिवारिक जीवन में चुनौतीपूर्ण रह सकता है और आपको पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में समस्या हो सकती है। आपके पिताजी से आपके संबंधों पर असर पड़ सकता है इसलिए आपको उनके साथ बैठकर अपने गिले-शिकवे दूर कर लेना चाहिये।
उपाय: आपको 9 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए तथा मां महालक्ष्मी जी और गणपति जी की एक साथ आराधना करनी चाहिए।
केतु गोचर 2020 का मीन राशिफल
सितम्बर से केतु का गोचर आपके भाग्य भाव में होने से धार्मिक यात्राओं का योग बनेगा और विदेश जाने का अवसर भी मिलेगा। पिता जी की सेहत का भी ध्यान रखें और उनके साथ किसी तरह के मतभेद होने से बचें। यह समय आपको धार्मिक बनाएगा लेकिन आप किसी बात को लेकर काफी कट्टर रवैया अपना सकते हैं जिससे बाहर निकलने की कोशिश करना जरूरी होगा नहीं तो आपकी छवि को नुकसान होगा। इस समय में आपके भाई बहनों को कुछ शारीरिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं जिसके लिए उन्हें आपके साथ की आवश्यकता पड़ेगी। आपके कार्यक्षेत्र में यह समय परिवर्तन लेकर आ सकता है। हो सकता है कि आप अपनी नौकरी को बदलने में कामयाब हो जाएं या फिर आपका कहीं ट्रांसफर कर दिया जाए। इसकी वजह से आपके करियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी। यदि आप कोई बिज़नेस करते हैं तो यह समय आपको कुछ अच्छे परिणाम प्रदान कर सकता है और आपको यात्रा से लाभ भी मिल सकता है। प्रेम जीवन में यह गोचर अधिक अनुकूल नहीं रहेगा इसलिए सावधानी रखते हुए अपने प्रिय के दिल की बात जानें और उन्हें ऐसी कोई बात ना करें जिससे उनका दिल दुखे।
उपाय: आपको केतु ग्रह के बीज मंत्र ॐ स्रां स्रीं स्रौं सः केतवे नमः का जाप करना चाहिए और केतु के नक्षत्रों अश्विनी, मघा अथवा मूल में केतु संबंधित वस्तुओं जैसे कि तिल, केला या कंबल का दान करना चाहिए।
Astrological services for accurate answers and better feature
Astrological remedies to get rid of your problems
AstroSage on MobileAll Mobile Apps
- Horoscope 2025
- Rashifal 2025
- Calendar 2025
- Chinese Horoscope 2025
- Saturn Transit 2025
- Jupiter Transit 2025
- Rahu Transit 2025
- Ketu Transit 2025
- Ascendant Horoscope 2025
- Lal Kitab 2025
- Shubh Muhurat 2025
- Hindu Holidays 2025
- Public Holidays 2025
- ராசி பலன் 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- ರಾಶಿಭವಿಷ್ಯ 2025
- ਰਾਸ਼ੀਫਲ 2025
- ରାଶିଫଳ 2025
- രാശിഫലം 2025
- રાશિફળ 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- রাশিফল 2025 (Rashifol 2025)
- Astrology 2025