राहु गोचर 2026 - प्रभाव, राशिफल एवं उपाय
राहु गोचर 2026 (Rahu Gochar 2026) - वैदिक ज्योतिष के अंतर्गत राहु को एक ऐसे ग्रह के रूप में देखा जाता है जो अत्यंत रहस्यमय गुणों से युक्त है। यह विचारशीलता को इस हद तक बढ़ा देता है कि कई बार आदमी सही और गलत की सोच से परे हो जाता है और राहु के प्रभाव से ऐसे कार्य भी कर देता है जो समाज में निंदनीय हों लेकिन, यही राहु ऐसा ज्ञान और ऐसी इच्छा शक्ति देता है कि जो कार्य दूसरों को लगभग असंभव प्रतीत होता हो, वह आप राहु के प्रभाव से अति शीघ्रता और आसानी से कर सकते हैं। कलयुग में तो राहु का प्रभाव और अधिक व्यापक हो रहा है। यह राजनीति और कूटनीति दोनों में जातक को माहिर बनता है। गणितीय दृष्टिकोण से तो राहु और केतु मात्र सूर्य और चंद्र के परिक्रमा पथ के कटान बिंदु हैं और ज्योतिष में भी इन्हें छाया ग्रह के रूप में ही माना जाता है, वहीं इनका धार्मिक महत्व भी काफी है।

केतु को पूर्व जन्म और राहु को वर्तमान जन्म से जोड़ा जाता है। कुंडली के जिस भाव में केतु होता है और जिस स्थिति में होता है, उसी के अनुसार जातक का पूर्व जन्म में स्थिति और स्वभाव रहा होता है और राहु जिन परिस्थितियों में जिस भाव में होता है, उससे संबंधित वर्तमान जीवन में जातक को चुनौतियों का सामना करके अपने जीवन को उन्नत बनाने का मौका मिलता है।
राहु का धार्मिक महत्व
धार्मिक रूप से राहु और केतु का अपना अलग महत्व है और उनके बारे में अनेक कथाएं प्रचलित हैं, जिनमें सर्वाधिक प्रचलित कथा समुद्र मंथन की है जिसमें स्वर्भानु नामक दैत्य का शीश भगवान श्री हरि विष्णु जी ने मोहिनी अवतार लेकर अपने सुदर्शन चक्र से काट दिया था लेकिन अमृत की कुछ बूंदें उसके कंठ में जाने के कारण उसकी मृत्यु नहीं हुई थी अपितु उसका सिर और धड़ अलग-अलग होकर भी जीवित रहे। इन्हीं में सिर को राहु और धड़ को केतु मानकर ज्योतिष में स्थान दिया गया।
कुंडली में राहु की स्थिति को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह रंक को राजा बनाने में ज्यादा समय नहीं लगाते और रातों-रात आपको करोड़पति बना सकते हैं। राहु महाराज बहुत समय से शनि के स्वामित्व वाली कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं और 2026 में भी लगभग पूरे वर्ष या इसी राशि में रहेंगे लेकिन 2026 के अंत में यानी की 5 दिसंबर 2026 की रात्रि 20:03 बजे यह शनि के ही स्वामित्व वाली मकर राशि में प्रवेश करेंगे। राहु एक राशि में लगभग 18 महीने तक गोचर करते हैं और गोचर के फल शीघ्रता से प्रदान करते हैं। राहु और केतु को क्रमशः वृषभ और वृश्चिक राशि में उच्च अवस्था में माना जाता है जबकि कुछ विद्वान ज्योतिषियों के मतानुसार राहु मिथुन में और केतु धनु राशि में उच्च अवस्था में होते हैं। यदि यह केंद्र में स्थित होकर त्रिकोण के ग्रहों से संबंध स्थापित करें अथवा त्रिकोण में होकर केंद्र के ग्रहों से संबंध स्थापित करें तो राजयोग जैसे परिणाम भी प्रदान करते हैं।
सूर्य पर राहु का प्रभाव
सूर्य पर राहु का प्रभाव ग्रहण दोष निर्मित करता है और कुंडली में ऐसा होने पर जातक को पितृ दोष का प्रभाव भी मिल सकता है। राहु केवल एक सिर है इसलिए इसकी विचारशीलता और सोचने की शक्ति बहुत तीव्र होती है लेकिन इसका धड़ न होने के कारण विचारों को धरातल पर अमल में लाना संभव नहीं हो पाता इसलिए ऐसा व्यक्ति ख्याली पुलाव पकाने में मशहूर होता है। यदि कुंडली में राहु पंचम भाव में अच्छी स्थिति में हो तो जातक को ऐसी बुद्धि प्रदान करता है जो असंभव दिखने वाले कार्य को भी पल भर में कर डाले। जो काम औरों के लिए आसान न हो, उसे कोई यह चुटकी बजाते हुए कर डालते हैं। राहु की कृपा से ही जातक को शेयर बाजार में सफलता, लॉटरी सट्टा बाजार और जुए में सफलता मिलती है। यह किसी भी चीज की नकल करने में सफलता प्रदान करते हैं जैसे आर्टिफिशियल ज्वेलरी का काम। यदि कुंडली में राहु अत्यंत शुभ स्थिति में हो तो यह जातक को ज्ञान प्राप्त करने में सहायता करते हैं। वर्तमान समय में सूचना तकनीक, जिसे हम इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कहते हैं, वह सब कुछ राहु का ही प्रभाव है।
राहु के एक और विशेषता इसे अन्य ग्रहों से अलग बनाती है जैसे कि सूर्य और चंद्रमा सदैव मार्गी गति करते हैं, वहीं बाकी अन्य ग्रह यानी की भौम, बुध, बृहस्पति, शुक्र और शनि सामान्यतया मार्गी गति करते हैं लेकिन बीच-बीच में वक्री अवस्था में भी आ जाते हैं, वहीं राहु और केतु सदैव वक्री अवस्था में ही गति करते हैं। यही वजह है कि यदि कोई ग्रह कुंभ राशि में बैठा है तो उसका गोचर मीन राशि में होगा लेकिन राहु के मामले में वह कुंभ से मकर राशि में गोचर कर रहे हैं। सामान्य तौर पर राहु - केतु की कोई दृष्टि नहीं मानी जाती है लेकिन कुछ लोग राहु की पंचम, सप्तम और नवम दृष्टि को महत्व देते हैं। राहु जिस राशि में बैठा होता है, उसके स्वामी के अनुसार फल देता है। इसके अतिरिक्त राहु को सर्प के रूप में भी जाना जाता है। यह जिस भाव में बैठता है, उसके फलों को अपनी ओर खींच लेता है।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
राहु का गोचर
राहु गोचर 2026 की बात की जाए तो सामान्य तौर पर राहु जब आपकी राशि से तीसरे भाव, छठे भाव, दशम भाव और एकादश भाव में गोचर करता है तो यह अच्छे फल देने वाला ग्रह बन जाता है। इसके अतिरिक्त वृषभ राशि, मिथुन राशि और कन्या राशि का राहु भी अनुकूलता लेकर आने वाला माना जाता है। हालांकि राहु गोचर 2026 में राहु मकर राशि में प्रवेश करेगा। यह आपकी राशि से जिस भाव में गोचर कर रहा है, उसी के अनुसार अपने शुभ और अशुभ प्रभाव देने वाला ग्रह बनेगा। राहु गोचर 2026 (Rahu Gochar 2026) के इस विशेष लेखके माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि राहु का मकर राशि में गोचर 2026 आपकी राशि के अनुसार आपके जीवन में किस प्रकार के लाभ लेकर आ सकता है और किस प्रकार की चुनौतियों को जन्म दे सकता है। केवल इतना ही नहीं, यहां हम राहु के दुष्प्रभाव से बचने के उपाय भी आपको बताएंगे। उन उपायों को अपनाने से आपको राहु के अशुभ प्रभावों में कमी मिलेगी और शुभ फलों की प्राप्ति होगी। आइए अब पूर्ण विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं कि राहु गोचर 2026 (Rahu Gochar 2026) का आपकी राशि के लिए कैसा प्रभाव रहेगा।
Click here to read in English: Rahu Transit 2026
राहु का गोचर 2026: सभी राशियों पर इसका प्रभाव
राहु गोचर 2026 - मेष राशिफल
राहु गोचर 2026 के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए राहु एकादश भाव से निकलकर दशम भाव में प्रवेश करेंगे। राहु का यहां गोचर करना कार्य क्षेत्र में व्यापक बदलाव लेकर आ सकता है। एक तरफ तो आप अपने कार्यक्षेत्र में कुछ निरंकुश बनेंगे और यह निरंकुशता यदि सही दिशा में बढ़ेगी, तो आप बहुत कुछ हासिल कर पाएंगे। अन्यथा आप अपने कार्य क्षेत्र में लोगों से बैर मोल ले सकते हैं और आपके वरिष्ठ अधिकारी भी आपसे नाराज हो सकते हैं इसलिए आपको अपने काम पर ध्यान देना चाहिए लेकिन दूसरी और इस राहु का प्रभाव आपके लिए ऐसे परिणाम लेकर आएगा कि आप मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों का हल बड़ी आसानी से कर पाएंगे। आप कठिन कार्यों को हाथ में लेंगे और जो काम अन्य लोग नहीं कर पा रहे थे, उन्हें बहुत आसानी से कर डालेंगे।
आपकी कार्यक्षमता में बहुत तेजी से सुधार होगा लेकिन आप किसी की सुनेंगे नहीं, इसी बात पर आपको ध्यान देना होगा। पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल रह सकती है और आपका कार्यक्षेत्र में व्यस्त होना और अन्य कार्यों में व्यस्तता आपको पारिवारिक खुशियों से दूर कर सकती है। आर्थिक रूप से यह गोचर आपके लिए लाभदायक रहेगा और धन संचित करने में मदद करेगा। वही विरोधियों को शांत करने में भी यह गोचर आपकी सहायता करेगा और आपके विरोधी सिर नहीं उठा पाएंगे।
उपाय: आपको शनिवार के दिन किसी मंदिर में सवा किलो काले उड़द का दान करना चाहिए।
वृषभ राशिफल
वृषभ राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर नवम भाव में होने जा रहा है। नवम भाव को भाग्य स्थान और विदेश यात्रा तथा लंबी दूरी की यात्राओं का भाव भी माना जाता है। राहु के यहां होने से आपकी लंबी यात्राओं के बार-बार योग बनेंगे। राहु के इस गोचर से अगले गोचर के मध्य आपकी यात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी। विदेश गमन के योग भी बन सकते हैं और आप अपने कार्य क्षेत्र में भी काफी व्यस्त रहेंगे। ऐसी भी संभावना है कि राहु के गोचर के बाद आपके कार्यक्षेत्र में तब्दीली आ जाए, आपका स्थानांतरण हो जाए और आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर काम करना पड़े।
राहु के इस गोचर के प्रभाव से आपके अंदर कुछ धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने की इच्छा भी बढ़ेगी, लेकिन आप मूल रूप से उन्हें स्वीकार न करते हुए कुछ क्रांतिकारी विचार भी रखेंगे और लीक से हटकर काम करना पसंद करेंगे। आप चली आ रही मान्यताओं से इतर कुछ कार्य करेंगे, जो संभव है कि आपके अपनों को कुछ बुरा लग सकता है। आपको गंगा यमुना जैसी पवित्र नदियों में स्नान करने की इच्छा जागेगी। पिता से संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है। वहीं जीवनसाथी के भाई - बहिनों से आपके संबंध प्रभावित हो सकते हैं। आपकी निर्णय क्षमता में बढ़ोतरी होगी और आप जल्दी-जल्दी निर्णय लेंगे। भाई - बहिनों से संबंध मजबूत होंगे और मित्रों का सहयोग मिलेगा। शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम सफलता मिलेगी और आप उच्च शिक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे।
उपाय: आपको शनिवार के दिन श्री बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
राहु गोचर 2026 - मिथुन राशिफल
मिथुन राशि के लिए राहु का गोचर अष्टम भाव में होने जा रहा है और अष्टम भाव में होने वाला राहु का गोचर ज्यादा अनुकूल नहीं माना जाता। ऐसी स्थिति में आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है। कोई भी वित्तीय निर्णय बिना सोचे विचारे और पूर्ण रूप से जांच पड़ताल किए बिना न करें,नहीं तो आपको बड़ी धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति भी आपको जागरूक रहना होगा, क्योंकि अष्टम भाव में आकर राहु स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ाने का काम कर सकता है। आप अपनी दिनचर्या के प्रति जागरूक रहें और अपने खान-पान में संतुलित स्थिति को बनाए रखें। यदि आप अपने जीवन के प्रति लापरवाही भरा रवैया रखते हैं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और आपका स्वास्थ्य पीड़ित हो सकता है।
ससुराल पक्ष से आपके संबंध मधुर बनेंगे और कहीं-कहीं से अचानक धन की प्राप्ति या फिर पैतृक संपत्ति से धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं। इस दौरान शेयर बाजार में भी धन निवेश करने से आपको बचना चाहिए नहीं तो उससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। अवांछित यात्राएं हो सकती हैं और विदेश जाने की स्थिति भी बन सकती है।
उपाय: आपको शनिवार के दिन भगवान शिव जी का रुद्राभिषेक करना चाहिए।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
कर्क राशिफल
कर्क राशि के जातकों के लिए राहु गोचर 2026 सप्तम भाव में होने जा रहा है। राहु के प्रभाव से आपके व्यापार में वृद्धि होगी और व्यवसायिक यात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी से संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकता है क्योंकि आप अपने अंदर विरक्ति सी महसूस करेंगे। जीवनसाथी के प्रति जिम्मेदारियों से पीछे हट सकते हैं इसलिए आपको इस दिशा में ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। जीवनसाथी से संबंधों को मधुर बनाने पर जितना ज्यादा ध्यान केंद्रित करेंगे, उतना ही आपके लिए बेहतर रहेगा और आप अच्छे वैवाहिक सुख का लुत्फ ले पाएंगे।
राहु का यह गोचर आपको सामाजिक तौर पर बहुत लोकप्रिय बनाएगा और आपकी लोकप्रियता में वृद्धि करेगा। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। आय के साधन बढ़ेंगे। बिना सोच विचार किए निर्णय लेने से बचना बेहतर होगा। आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी जिससे आप कार्यों को और आसानी से तथा बेहतर तरीके से अंजाम तक पहुंचा पाएंगे।
उपाय: आपको बुधवार के दिन नागकेसर का पौधा किसी उद्यान में लगाना चाहिए।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
राहु गोचर 2026 - सिंह राशिफल
सिंह राशि के जातकों के लिए राहु गोचर 2026 आपकी राशि से छठे भाव में होने जा रहा है और छठे भाव में राहु का गोचर सामान्य तौर पर अनुकूल माना जाता है। इससे यकायक आपके विरोधियों की संख्या बढ़ सकती है लेकिन आपको निश्चिंत रहना होगा क्योंकि वे आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे बल्कि आप उन पर भारी पड़ेंगे। न्यायालय में लंबित विवादों में आपको सफलता मिलेगी। आपके विरोधी आपसे घबराएंगे। नौकरी में आपकी स्थिति मजबूत होगी। यदि आप राजनीति से संबंधित जातक हैं तो आपके लिए राहु का गोचर उत्तम सफलता के द्वार खोल देगा।
यदि आप किसी चुनाव में टिकट पाना चाहते हैं तो उसका टिकट आपको मिल सकता है। आप अपने विरोधियों को पहचानते हुए विजेता के रूप में उभर सकते हैं। यदि आप एक विद्यार्थी हैं तो प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तम सफलता प्राप्त होने के योग बनेंगे। यह आपके लिए कर्ज उतारने का समय रहेगा और बीमारियों में कमी आएगी। ऐसा भी हो सकता है कि अचानक से कोई समस्या उत्पन्न हो लेकिन वह अचानक से ही चली भी जाएगी इसलिए इस दौरान जो भी चुनौतियां आपके सामने आती है उनका डटकर सामना करें। उनसे घबराएं नहीं, आपको सफलता मिलेगी और आप जीवन में आगे बढ़ेंगे।
उपाय: आपको शनिवार के दिन काले तिलों का दान करना चाहिए।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
कन्या राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए राहु गोचर 2026 आपकी राशि से पंचम भाव में होने वाला है। पंचम भाव में राहु का योग गोचर मानसिक तौर पर आपको अत्यधिक प्रभावित करेगा। आपकी बुद्धि पर भी इसका प्रभाव रहेगा जिससे आप हर काम में शॉर्टकट ढूंढने की कोशिश करेंगे, जो कभी-कभी आपके लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है और कई बार लाभदायक भी साबित होगा। जोड़-तोड़ करके काम करना आपको पसंद आएगा और आप ऐसे कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपका ध्यान जुआ, लॉटरी, सट्टा और शेयर बाजार की और विशेष रूप से आकर्षित होगा लेकिन आपको सावधानी का चयन करना होगा।
धीरे-धीरे इन स्थितियों में आगे बढ़ना होगा। आपकी संतान कुछ हद तक निरंकुश हो सकती है इसलिए आपको उन पर ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। हालांकि थोड़ी सी चिंता आपको उनकी ओर से हो सकती है। पढ़ाई के मामले की बात करें, तो उसमें विद्यार्थियों को उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी और आप अपनी तेज बुद्धि का लाभ उठाते हुए विषयों पर पकड़ बनाने में कामयाब होंगे। प्रेम संबंधों के लिए यह समय बहुत अनुकूल रहने वाला है। आप अपने प्रेम को आगे बढ़ाएंगे और अपने प्रियतम को हर संभव तरीके से खुश रखने का प्रयास करेंगे। आपकी आमदनी भी बढ़ेगी और नौकरी में अचानक से बदलाव आ सकता है।
उपाय: आपको बुधवार के दिन सायंकाल के समय राहु के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए।
राहु गोचर 2026 - तुला राशिफल
राहु गोचर 2026 की बात करें तो तुला राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर चतुर्थ स्थान में होने जा रहा है। चौथे भाव में राहु का प्रभाव आपको परिवार से दूर कर सकता है। चाहे आपका आचार - विचार हो, व्यवहार हो अथवा आपका कार्य क्षेत्र, सभी में व्यस्तता होना या किसी भी अन्य कारण से आपके परिवार से दूर रहने की स्थिति रह सकती है। काम में अधिक व्यस्त होने से आप परिवार को समय कम दे पाएंगे। ऐसा भी हो सकता है कि आपके निवास स्थान में परिवर्तन आए। आप किसी किराए के भवन में भी स्थानांतरित हो सकते हैं, जो संभवत: आपके काम के लिए आवश्यक होगा।
परिवार से थोड़ा दूर होना आपको परेशान करेगा और परिवार वालों को भी आपकी चिंता रहेगी लेकिन प्रेम बना रहेगा। आपकी माताजी को स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं जिनके प्रति आपको सावधान रहने की आवश्यकता पड़ेगी। इस दौरान अचानक से कोई संपत्ति प्राप्त होने के योग बन सकते हैं या ऐसी स्थिति भी बन सकती है कि आप अचानक से कोई घर खरीदने की कोशिश में लग जाए। ससुराल पक्ष से मिलने जुलने की स्थिति बनेगी और उनके माध्यम से आपको सुख प्राप्त हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको मेहनत करनी होगी क्योंकि काम में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, खर्चो पर ध्यान देना पड़ेगा।
उपाय: आपको श्री दुर्गा चालीसा का पाठ नियमित रूप से करना चाहिए।
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर 2026 तीसरे भाव में होने जा रहा है। तृतीय भाव का राहु का गोचर आमतौर पर शुभ फल देने वाला ही माना गया है। यहां उपस्थित राहु आपको साहसी बनाएगा। आप अपने कार्यों को पूरे जी जान से करेंगे और खूब मेहनत करेंगे। आलस्य का त्याग करते हुए आप हर काम को खुद करना पसंद करेंगे। व्यापार करने वाले जातकों को व्यापार में जोखिम उठाने से बिल्कुल भी संकोच नहीं होगा।
यह आने वाले समय में आपको लाभ देगा। तीसरे भाव में राहु का गोचर आपको छोटी-छोटी यात्राएं देगा। यह यात्राएं आपको खुशी देंगी। आपकी मित्र मंडली में इजाफा होगा। नए-नए दोस्त बनेंगे। आपके सामाजिक दायरे की बढ़ोतरी होगी। भाई - बहिनों से आपके संबंध मधुर बनेंगे। आपकी कम्युनिकेशन पावर अच्छी होगी। आप सबसे अपनी बात अच्छे से कह पाएंगे। इस दौरान आप शारीरिक व्यायाम पर भी अच्छा खासा ध्यान दे सकते हैं। यदि आप कम्युनिकेशन, मीडिया, मार्केटिंग या लेखन के क्षेत्र से जुड़े हैं तो राहु का यह गोचर आपको उत्तम सफलता प्रदान करेगा। आप अपने वैवाहिक संबंधों को सुधारने पर ध्यान देंगे। थोड़े धार्मिक भी बनेंगे। आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आप अपने निजी प्रयासों से अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में कामयाब होंगे।
उपाय: आपको राहु के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए।
राहु गोचर 2026 - धनु राशिफल
धनु राशि के जातकों के लिए यह राहु गोचर 2026 दूसरे भाव में होने से आर्थिक और पारिवारिक मामलों के लिए महत्वपूर्ण गोचर साबित हो सकता है। यहां उपस्थित राहु आपको धन एकत्रित करने यानी कि धन संचित करने के लिए प्रेरित करेगा लेकिन जितना ज्यादा आप धन के पीछे भागेंगे, अपने परिवार से उतना ही दूर हो सकते हैं और यदि आप परिवार के पीछे ज्यादा भागेंगे तो धन से दूरी आ सकती है इसलिए आपको इन दोनों ही क्षेत्रों में सामंजस्य स्थापित करने पर ध्यान देना होगा। अपनी ऊर्जा को दोनों ही दिशाओं में लगाएंगे ताकि जीवन में एक संतुलन बना रहे। अपने खान-पान पर आपको विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि असंतुलित खानपान आपको बीमार बना सकता है।
इस दौरान पूरी संभावना रहेगी कि आप अपने खान-पान पर ध्यान न दें जो आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है। आप अपनी वाणी के माध्यम से लोगों को अपनी बात मनवाने में कामयाब होंगे और उनसे अपने काम निकलवा सकते हैं। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे लेकिन खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा बना रहेगा।
उपाय: शनिवार के दिन मछलियों को दाना डालें।
मकर राशिफल
मकर राशि के जातकों के लिए राहु 2026 अत्यंत महत्वपूर्ण गोचर साबित होने वाला है क्योंकि यह आपकी ही राशि में होगा यानी कि आपके प्रथम भाव में होगा, जिससे आपके मन, विचार, बुद्धि और सोचने - समझने की शक्ति पर राहु का पूर्ण अधिकार होगा। आपको अपने मित्रों की संगति में ज्यादा आनंद आएगा। पारिवारिक जीवन में दूरियां बन सकती हैं। जीवनसाथी से तनाव और टकराव बढ़ सकता है। आप निरंकुश होकर कुछ भी करने की सोचेंगे और ज्यादा स्वतंत्र महसूस करेंगे। इससे चीज बिगड़ सकती हैं।
इस दौरान आपको अपने प्रिय जनों की बातों और सलाहों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि कई बार उनकी अच्छी सलाह आपको बुरी लग सकती है जो आपके लिए परेशानी जनक हो सकती है। आपकी बुद्धि तेज होगी, जिसका आपको शिक्षा में लाभ मिलेगा। संतान संबंधी चिंताएं भी हो सकती हैं। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और आप अपने प्रियतम के लिए बहुत कुछ करेंगे। लंबी यात्राओं पर जाने का विचार बनेगा और आप अपने परिवार में विशेष रूप से पिता के लिए अच्छा सोचेंगे और उनके लिए कुछ करना चाहेंगे लेकिन आपकी भेंट कुछ ऐसे लोगों से होगी, जो सही प्रकृति के नहीं होंगे और वह आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं,उनकी सलाह में आकर कोई भी गलत कार्य करने से बचें।
उपाय: आपको शनिवार के दिन एक मोर पंख लाकर अपने सिरहाने लगाना चाहिए।
राहु गोचर 2026 - कुंभ राशिफल
कुम्भ राशि के जातकों के लिए यह राहु गोचर 2026 आपके द्वादश भाव में होगा। अभी पूरे वर्ष 2026 के दौरान राहु आपकी ही राशि में थे। अब यहां से निकलकर आपके द्वादश भाव में जाएंगे। यहां जाकर राहु आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के प्रभाव देने वाले ग्रह बन जाएंगे। जहां एक तरफ आपको विदेश गमन करने का मौका मिल सकता है। यानी कि विदेश यात्रा की सूचना मिल सकती है और आप लंबे समय से यदि विदेश यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे थे तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है।
वहीं दूसरी ओर, आपके खर्चों में अचानक से तेजी आएगी और आपके खर्च दिन प्रतिदिन बढ़ जाएंगे। आप फिजूलखर्ची भी करेंगे जो आपकी जेब पर आर्थिक बोझ को बढ़ाएगा। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य खराब होने से आपको अस्पताल भी जाना पड़ सकता है इसलिए अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दें और अपने खर्चों पर भी ध्यान दें। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा। इसके अतिरिक्त गलत संगति या गलत कार्यों में न पड़ें क्योंकि ऐसा करने पर जेल जाने की स्थिति भी बन सकती है। यदि आपकी कुंडली में ऐसा योग है तो राहु का यह गोचर आपको परेशानियों में डाल सकता है। परिवार से दूरी बढ़ सकती है और आपको काम के सिलसिले में परिवार से दूर जाना पड़ सकता है। विरोधी प्रबल हो सकते हैं और स्वास्थ्य में गिरावट तथा मानसिक तनाव आपको परेशान कर सकता है। यदि आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो इस दौरान विशेषज्ञ की सलाह लेकर कर सकते हैं।
उपाय: आपको शनिवार के दिन अपने वजन के बराबर कच्चा कोयला चलते हुए जल में प्रवाहित करना चाहिए।
मीन राशिफल
राहु गोचर 2026 आपके लिए विशेष रूप से लाभदायक साबित होने वाला है क्योंकि इस दौरान राहु आपके एकादश भाव में गोचर करेंगे और एकादश भाव में उपस्थित राहु को सर्वाधिक शुभकारी माना गया है। यहां उपस्थित होकर राहु आपकी दिन - प्रतिदिन आमदनी में बढ़ोतरी करते जाएंगे। आपको पता भी नहीं चलेगा कि कब आपके पास धन प्राप्त होने के एक से ज्यादा साधन आ गए। अचानक से आपको धन प्राप्त होने के नए-नए संसाधन मिलेंगे। आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। यह समय मन की महत्वाकांक्षाओं को पूर्ण करने वाला समय साबित होगा।
प्रेम संबंधों में भी आप उन्नति करेंगे और अपने प्रियतम से आपकी दूरियां कम होंगी और निकटता बढ़ेगी। इस दौरान आप उनसे विवाह करने के संबंध में भी उन्हें प्रस्ताव दे सकते हैं। आपके साहस व पराक्रम में बढ़ोतरी होगी। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। नौकरी करते हैं तो नौकरी में तनख्वाह वृद्धि होने और व्यापार में धन लाभ होने के योग बनेंगे। शेयर बाजार में पहले किए गए निवेश से धन लाभ होगा। आपको अपने पेट का ध्यान अवश्य रखना चाहिए क्योंकि उससे संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं।
उपाय: आपको भगवान शिव को सफेद चंदन अर्पित करना चाहिए और फिर इस सफेद चंदन से अपने मस्तक पर तिलक करना चाहिए।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम आशा करते हैंं कि राहु गोचर 2026 आपके जीवन में खुशहाली और तरक्की लेकर आए और आप जीवन में कभी भी हताश न हों। हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. राहु गोचर 2026 कब होने वाला है?
5 दिसंबर 2026 की रात्रि 20:03 बजे होगा।
2. राहु किस भगवान से डरता है?
राहु, ज्योतिष शास्त्र में एक छाया ग्रह है, जो भगवान शिव से डरता है।
3. राहु कब शुभ होता है?
ज्योतिष में, राहु दसवें, 11वें और 5वें भाव में स्थित होने पर शुभ माना जाता है,
Astrological services for accurate answers and better feature
Astrological remedies to get rid of your problems

AstroSage on MobileAll Mobile Apps
- Horoscope 2025
- Rashifal 2025
- Calendar 2025
- Chinese Horoscope 2025
- Saturn Transit 2025
- Jupiter Transit 2025
- Rahu Transit 2025
- Ketu Transit 2025
- Ascendant Horoscope 2025
- Lal Kitab 2025
- Shubh Muhurat 2025
- Hindu Holidays 2025
- Public Holidays 2025
- ராசி பலன் 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- ರಾಶಿಭವಿಷ್ಯ 2025
- ਰਾਸ਼ੀਫਲ 2025
- ରାଶିଫଳ 2025
- രാശിഫലം 2025
- રાશિફળ 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- রাশিফল 2025 (Rashifol 2025)
- Astrology 2025