विवाह योग 2024
विवाह योग 2024: सनातन धर्म में विवाह को एक पवित्र बंधन माना जाता है, जिसमें दो आत्माओं के मिलन होता है। शादी के बंधन में सिर्फ दो लोग ही नहीं बंधते हैं बल्कि दो परिवार का भी मिलन होता है। शादी के बाद पति-पत्नी एक-दूसरे के हर सुख-दुख में साथ निभाने की कसमें खाते हैं। आज कल के समय में युवक-युवतियां उच्च शिक्षा पाने या अच्छा करियर बनाने के कारण विवाह में विलंब करते हैं, जिससे उनके माता-पिता परेशान हो जाते हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विवाह शीघ्र होना या देरी से होना यह आपकी कुंडली पर भी निर्भर करता है। अगर आपकी कुंडली में शीघ्र विवाह का योग है तो आपका विवाह जल्द होगा और अगर नहीं है तो विवाह होने में कई बाधाएं उत्पन्न होंगी। लेकिन, सवाल यह है कि आप कैसे जानेंगे कि आपकी कुंडली में शीघ्र विवाह का योग है या नहीं और अगर नहीं है तो ऐसे कौन से उपाय हैं जिनसे विवाह में हो रही देरी को दूर किया जा सकता है।
Read in English : Marriage Probabilities 2024
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
2025 के विवाह योग 2025 को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: विवाह योग 2025
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह जीवन के विभिन्न आयामों का प्रतिनिधित्व करता है, जो किसी व्यक्ति के जीवन को प्रभावित कर सकता है इसलिए एस्ट्रोसेज आपके लिए लेकर आया है यह विशेष लेख, जिसमें विवाह योग 2024 के माध्यम से आप उन भाग्यशाली राशियों के बारे में जानेंगे, जिनकी वर्ष 2024 में शादी होने की संभावना प्रबल है।
एस्ट्रोसेज के इस विशेष आर्टिकल को विद्वान एवं अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और चाल की गणना कर तैयार किया गया है, जो पूर्णतः वैदिक ज्योतिष पर आधारित है। विवाह योग 2024 के इस विशेष लेख में आपको जानकारी होगी कि 2024 में किन राशि के जातकों के घर बजेगी शहनाई? किन्हें करना होगा इंतज़ार? इसके अलावा कई अन्य सवालों के जवाब भी आपको इस लेख में मिलेंगे। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और सबसे पहले जानते हैं शादी-विवाह में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले ग्रहों और भावों के बारे में।
कुंडली में विवाह के लिए महत्वपूर्ण ग्रह
किसी भी जातक की कुंडली में विवाह के योग भिन्न-भिन्न प्रकार से बनते हैं। ज्योतिष के अनुसार कुंडली में लग्न के स्वामी का गोचर सातवें भाव में होता है तो विवाह का योग बनता है जिससे जातक की शादी की संभावनाएं बढ़ जाती है। विवाह के कारक ग्रह शुक्र व बृहस्पति की स्थिति भी विवाह के लिए बहुत मायने रखती है। इन दो ग्रहों के बिना एक सुखी वैवाहिक जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। वैदिक ज्योतिष में सातवें भाव को विवाह का भाव माना जाता है। यानी कि उस भाव से यह पता चलता है कि आपके पार्टनर के अंदर किस प्रकार के गुण होंगे और आपका वैवाहिक जीवन आगे कैसे चलेगा। शुक्र और बृहस्पति दोनों ही सातवें भाव के कारक होते हैं। पुरुष की कुंडली में शुक्र स्त्री का कारक बनेगा और वहीं स्त्री की कुंडली में बृहस्पति पति का कारक बनेगा।
अपने जीवन को कैसे बनाएं खास?विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बातकरके जानें जवाब
विवाह योग 2024: मेष सहित इन 6 राशियों के लिए बनेंगे विवाह के योग
मेष राशि
मेष राशि चक्र पहली राशि है। विवाह योग 2024 के अनुसार, यदि आप अविवाहित हैं तो वर्ष की शुरुआत आपके लिए उत्तम साबित होगी क्योंकि इस दौरान आपको विवाह का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है। वर्ष की शुरुआत से लेकर अप्रैल के अंत तक का समय आपके विवाह के लिए उत्तम होगा। इस दौरान आपके लिए विवाह के योग बनते नज़र आ रहे हैं। आपको एक अच्छे जीवनसाथी की प्राप्ति हो सकती है। वैवाहिक जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत बेहतरीन साबित हो सकती है।ग्रहों का प्रभाव आपके पक्ष में रहेगा और ग्रहों की चाल से आप और आपके जीवनसाथी के मध्य दूरियों में कमी आएगी। विवाह योग 2024 के अनुसार, जून के बाद आपको अपने दांपत्य जीवन में प्रेम का स्नेह प्राप्त होगा। आप जुलाई-अगस्त में तीर्थाटन के लिए भी जा सकते हैं और जीवनसाथी के किसी परिजन के कारण आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। सितंबर से दिसंबर के बीच का समय वैवाहिक जीवन में खुशियां लेकर आएगा और आपका रिश्ता प्रगाढ़ होगा।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: मेष राशिफल 2024 (Link)
शनि रिपोर्ट से जानें अपने जीवन पर शनि का प्रभाव और उपाय
सिंह राशि
सिंह राशि चक्र की पांचवीं राशि है। विवाह योग 2024 के अनुसार, यदि आप अविवाहित हैं तो वर्ष की प्रथम और द्वितीय तिमाही के दौरान विवाह संबंधित विचार विमर्श घर में चलने लगेंगे और कहीं पर आपकी बात पक्की हो सकती है। इस अवधि के दौरान कुंवारे जातकों के विवाह योग बनेंगे। विवाहित जातकों की बात करें तो इस पूरे वर्ष आपके सातवें भाव में शनि महाराज अपनी ही राशि में विराजमान रहेंगे और इसके परिणामस्वरूप आपके जीवन साथी अपने विचारों में दृढ़ होंगे। आप दोनों का एक-दूसरे के प्रति विश्वास और प्रेम बढ़ेगा।
विवाह योग 2024 भविष्यवाणी करता है कि जुलाई से आपके संबंधों में प्रेम का अंकुर फूटेगा और धीरे-धीरे आप दोनों फिर से एक दूसरे के प्रति लगाव महसूस करेंगे। आपके लिए अगस्त से नवंबर तक का समय ज्यादा अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपका दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: सिंह राशिफल 2024 (Link)
तुला राशि
तुला राशि चक्र की सातवीं राशि है। विवाह योग 2024 के अनुसार, यदि आप अविवाहित हैं तो इस वर्ष आपका विवाह होने के प्रबल योग बन सकते हैं। विशेष रूप से वर्ष के पूर्वार्ध में ऐसा होने की संभावना अधिक है।वैवाहिक संबंधों के लिए वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी। आपके सातवें भाव में बृहस्पति महाराज विराजमान होकर आपको सही दिशा निर्देश देंगे। आपका मन शांत रहेगा। आप पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाएंगे और जीवनसाथी के प्रति भी समर्पित नजर आएंगे। आपके रिश्ते में मधुर संबंध स्थापित होंगे। दूसरी तरफ आपके जीवनसाथी के मन में भी अच्छा ज्ञान धर्म रहेगा। वह अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे और आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते नजर आएंगे। आप दोनों के बीच का सामंजस्य बहुत बेहतर रहेगा जिससे वर्ष का पूर्वार्ध बहुत अच्छे से व्यतीत होगा।
विवाह योग 2024 भविष्यवाणी करता है कि वर्ष के उत्तरार्ध में बृहस्पति महाराज भी आपके आठवें भाव में चले जाएंगे, जिसके फलस्वरूप ससुराल के किसी सदस्य के विवाह में शामिल होने का मौका मिलेगा जिससे घर परिवार में खुशियां बनी रहेंगी और आप भी खुश नजर आएंगे।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: तुला राशिफल 2024 (Link)
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्तजन्म कुंडली प्राप्त करें
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि चक्र की आठवीं राशि है। विवाह 2024 के अनुसार, यदि आप अविवाहित या जीवनसाथी की तलाश में हैं तो वर्ष का उत्तरार्ध आपके लिए अनुकूल रहेगा। वर्ष की शुरुआत में पांचवें भाव में राहु आपके मन में प्रेम की पींगे बढ़ा सकते हैं जो आपको प्रेम विवाह के लिए प्रेरित करेंगे लेकिन विवाह के लिए उपयुक्त समय तब आएगा, जब देव गुरु बृहस्पति का गोचर आपके सातवें भाव में 1 मई को हो जाएगा तो वहीं से लेकर वर्ष के अंत तक आपके विवाह के सुंदर संयोग बनेंगे। आपको मनपसंद जीवनसाथी की प्राप्ति भी हो सकती है। यदि आप किसी तरह के प्रेम संबंध में नहीं हैं तो भी आपका अच्छे परिवार में विवाह होने के योग इस वर्ष के उत्तरार्ध में और विशेषकर अंतिम तीन महीनों में बन सकते हैं।
विवाह योग 2024 भविष्यवाणी करता है कि वर्ष की शुरुआत तो अच्छी होगी क्योंकि शुक्र और बुध आपके पहले भाव में बैठकर आपके सातवें भाव को देखेंगे जिससे आप और आपके जीवनसाथी के मध्य तनाव में कमी आएगी। एक दूसरे के प्रति प्रेम और रोमांस बढ़ेगा। आप अपने रिश्ते का पूरा लुत्फ उठाएंगे।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: वृश्चिक राशिफल 2024 (Link)
मकर राशि
राशि चक्र की दसवीं राशि मकर है। विवाह योग 2024 के अनुसार, जुलाई और दिसंबर के महीने आपके लिए अधिक अनुकूल रहेंगे। इस दौरान आपका विवाह होने के योग बनेंगे। यदि आप अभी तक सिंगल हैं और जीवन में किसी के आने का इंतजार कर रहे हैं, तो प्रबल संभावना है कि मार्च से अप्रैल और मई-जून के बीच आपके जीवन में किसी खास व्यक्ति की दस्तक हो सकती है, जो आपके जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन सकता है और आने वाले समय में उसी से आपका विवाह भी हो सकता है।
विवाह योग 2024 के अनुसार विवाहित जातकों की बात करें, तो यह वर्ष आपके लिए बेहद अनुकूल है। आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन को आनंदित होकर व्यतीत करेंगे और किसी कहीं बाहर जाकर यादगार पलों को साथ बिताएंगे, जिससे आप दोनों के बीच का मधुर संबंध स्थापित होंगे।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: मकर राशिफल 2024 (Link)
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मीन राशि
राशि चक्र की आख़िरी राशि मीन राशि है। विवाह योग 2024 के अनुसार, यदि आप अविवाहित हैं तो इस वर्ष के उत्तरार्ध में आपके विवाह के प्रबल योग बन सकते हैं। देव गुरु बृहस्पति की कृपा दृष्टि से आपकी शादी हो सकती है और आपके घर में शहनाइयां गूंज सकती हैं। विवाहित जातकों के लिए मार्च से अप्रैल के अंत तक का समय अनुकूल रहेगा। इस दौरान रिश्ते में कुछ रोमांस भी होगा और इसके बाद ऐसा ही अवसर अगस्त से सितंबर के बीच आएगा। अपनी समस्याओं को अपने रिश्ते पर हावी होने से रोकेंगे तो सब ठीक हो जाएगा।
विवाह योग 2024 भविष्यवाणी करता है कि 1 मई से देव गुरु बृहस्पति आपके दूसरे भाव में आ जाएंगे और वहां से आपके सातवें भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे आपके वैवाहिक जीवन में चली आ रही समस्याओं में कमी आने लगेगी। आप एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होंगे। अपने विवाह संबंध को निभाने के लिए दिल से प्रयास करते नज़र आएंगे और इसी से आपका संबंध मजबूत होगा।
विस्तारपूर्वक पढ़ने के लिए क्लिक करें: मीन राशिफल 2024 (Link)
शादी में हो रही देरी तो कर लें ये उपाय
- शीघ्र विवाह के लिए श्री दुर्गा सप्तशती संपूर्ण पाठ करने से विवाह के योग बनने लगते है।
- बृहस्पतिवार के दिन किसी ब्राह्मण और जरूरतमंदों को पीले रंग के वस्त्र और फल दान करें।
- अवविवाहित लड़कों को मनचाही जीवनसंगिनी पाने के लिए प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए।
- हर बृहस्पतिवार को नहाने के पानी में थोड़ी सी हल्दी डालकर स्नान करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो सकती है।
- अगर कुंडली में गुरु कमजोर है, तो केले के पौधे में हल्दी मिला जल चढ़ाएं।
- विवाह संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए छह मुखी रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें:एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
Astrological services for accurate answers and better feature
Astrological remedies to get rid of your problems
AstroSage on MobileAll Mobile Apps
- Horoscope 2025
- Rashifal 2025
- Calendar 2025
- Chinese Horoscope 2025
- Saturn Transit 2025
- Jupiter Transit 2025
- Rahu Transit 2025
- Ketu Transit 2025
- Ascendant Horoscope 2025
- Lal Kitab 2025
- Shubh Muhurat 2025
- Hindu Holidays 2025
- Public Holidays 2025
- ராசி பலன் 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- ರಾಶಿಭವಿಷ್ಯ 2025
- ਰਾਸ਼ੀਫਲ 2025
- ରାଶିଫଳ 2025
- രാശിഫലം 2025
- રાશિફળ 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- রাশিফল 2025 (Rashifol 2025)
- Astrology 2025